चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में दस्तक दे दी है। इस बात की जानकारी मौसम विभाग के कार्यालय ने रविवार शाम को दी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि चक्रवात अगले तीन घंटों में आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम और ओडिशा के गोपालपुर के बीच तटों से गुजरेगा।
खबरों के मुताबिक, तट से टकराने के दौरान चक्रवात की हवा की गति लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटे रही। आईएमडी ने ट्वीट कर कहा, “बादल तटीय क्षेत्रों तक पहुंच गए हैं और इस प्रकार उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के दक्षिण तटीय ओडिशा में चक्रवात की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह चक्रवाती तूफान अगले तीन घंटों के दौरान कलिंगपट्टनम के उत्तर में लगभग 25 किमी की दूरी पर कलिंगपट्टनम और गोपालपुर के तटों को पार करेगा।”
#WATCH | Srikakulam in Andhra Pradesh witnessed strong winds and heavy rainfall due to Cyclone Gulab (Earlier visuals)
— ANI (@ANI) September 26, 2021
As per IMD, the landfall process has commenced in coastal regions of Andhra Pradesh and Odisha pic.twitter.com/RKSLzv5cGs
चक्रवात गुलाब का उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण तटीय ओडिशा में लैंडफॉल शुरू हो गया है। चक्रवात के प्रभाव से के दक्षिण एवं तटीय क्षेत्रों में रविवार से बारिश शुरू हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवात अगले तीन घंटों में आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम और ओडिशा के गोपालपुर के बीच तटों को पार करेगा।
आईएमडी ने बताया कि यह तूफान गोपालपुर से करीब 125 किलोमीटर दक्षिणपूर्व और कलिंगपत्तनम से 160 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। तूफान समुद्र में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।

विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ (बहुत अधिक वर्षा का संदेश) जारी करते हुए कहा, “आज रात इसके पश्चिम की ओर बढ़ने तथा उत्तरी आंध्र प्रदेश एवं दक्षिण ओड़िशा तट को पार करने की संभावना है। इस दौरान 75-85 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक तूफान चल सकता है। रविवार देर शाम यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।”
[प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।]
Leave a Reply