कोरोना संकट के बीच हो रहे प्रीडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बीते कई दिनों से आलोचना हो रही थी। जैसा कि अंदाजा लगाया जा रहा था कि कोरोना ने आईपीएल में दस्तक दे दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तीन सदस्यों को भी कोरोना ने चपेटे में ले लिया है।
Official Announcement:
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 3, 2021
Today’s match between KKR and RCB has been postponed by the BCCI as per IPL Safety Guidelines after Varun Chakaravarthy and Sandeep Warrier tested positive for COVID.
We wish Varun and Sandeep a speedy recovery. 🙌🏻🙏🏻#PlayBold #IPL2021 #KKRvRCB pic.twitter.com/yctoffeW3C
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन, बॉलिंग कोच एल. बालाजी और बस क्लीनर की कोरोना रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई है। हालांकि, बाकी टीम के सदस्यों की रिपोर्ट फिलहाल निगेटिव है। रविवार को सीएसके के सदस्यों का कोरोना का टेस्ट किया गया था।
Wishing you a speedy recovery, @klrahul11! 🙌🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 2, 2021
Hope to see you back on the field soon! ❤️#PlayBold pic.twitter.com/T6pPB9uC99
बता दें कि टीम दिल्ली में है और बुधवार को उसका राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच है। इस बीच, टीम ने प्रैक्टिस सेशन को भी रद्द कर दिया है। वहीं, दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के पांच ग्राउंड स्टाफ का भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को आइसोलेट किया गया है।
Praying for KL Rahul’s health and speedy recovery 🙏❤️#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 pic.twitter.com/q81OtUz297
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 2, 2021
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कल (मंगलवार) सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाने वाला है। इससे पहले वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रॉयल चैलेंजर्स (RCB) और केकेआर के बीच आज होने वाले मैच रद्द हो गया। यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच आज शाम 7.30 बजे शुरू होने वाला था। यह आईपीएल के 14वें सीजन का 30वां मैच था।

फिलहाल, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि ये मुकाबला कब और कहां होगा। आईपीएल की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पिछले चार दिनों में कोरोना के तीसरे टेस्ट में ये दोनों खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं।
प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ’ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से जुड़ें। क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!
Leave a Reply