पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल समेत पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू, देखें रुझान

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल समेत पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू, देखें रुझान

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल समेत पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। पश्चिम बंगाल की 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों का पहला रुझान आने लगा है। पांचों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। बंगाल में शुरुआती रुझानों में भाजपा और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही थी। हालांकि, टीएमसी अभी आगे चल रही है और बीजेपी सैकड़ा के नीचे सिमटती हुई दिख रही है।

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल समेत पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू, देखें रुझान

पश्चिम बंगाल

टीएमसी- 204

बीजेपी- 85

लेफ्ट+- 1

अन्य- 2

असम

बीजेपी- 79

कांग्रेस- 47

अन्य- 0

तमिलनाडु

डीएमके- 130

एआईएडीएमके- 100

एएमएमके- 0

एएमएमके- 0

एमएनएम- 1

अन्य- 3

केरल

एलडीएफ- 89

यूडीएफ- 45

बीजेपी- 3

अन्य- 3

पुडुचेरी

एनडीए- 9

यूपीए- 4

अन्य- 1

प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ’ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से जुड़ें। क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published.