पूरे विश्व में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 11.49 करोड़ से पार हो चुका है। हालात ऐसे हैं कि कई जगह दुबारा से लॉकडाउन हो रहा है। जबकि कोरोना वायरस से पार पाने के लिए भारत समेत ज्यादातर देशों में वैक्सीनेशन ड्राइव चल रहा है।
वहीं इस बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कहा है कि दुनिया को इस साल कोरोना से छुटकारा नहीं मिलेगा। सोमवार को डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रेयान ने चेतावनी देते हुए कहा कि पिछले हफ्तों में दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़े हैं। इससे हमें सबक लेने की जरूरत है।
माइकल रेयान ने कहा, “यह सोचना गलत है कि इस साल दुनिया को कोरोना की लड़ाई में सफलता मिल जाएगी, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मौतों को कम कर के इस त्रासदी से बाहर निकला जा सकता है।”
डब्ल्यूएचओ चीफ ट्रेडोस गेब्रेसिएस ने कहा, “पिछले हफ्ते यूरोप, अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। ऐसा पिछले 7 हफ्तों में पहली बार देखा गया है। यह बहुत ही निराशाजनक है। इसकी एक बड़ी वजह कई देशों में सख्तियों में छूट हो सकती है। लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे कोरोना वैरिएंट तेजी से फैल रहा है।”
अफ्रीकन देशों में वैक्सीनेशन
अफ्रीकी देशों में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना और कोट-डिवॉय में लोगों को टीका लगाने की शुरुआत हो गई है। बता दें पिछले हफ्ते ही दोनों देशों में सीरम इंस्टीट्यूट ने एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन पहुंचाई गई थी।
भारत में कोरोना के मामले
बात करें भारत की तो भारत में कोरोना वायरस संक्रमण दुबारा से तेजी से बढ़ रही है। देश के 22 राज्यों के 140 जिलों में इस संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। पूरे दुनिया में अब तक 11,44,17,054 मामले सामने आ चुके हैं।
जबकि 25,37,563 लोगों ने वायरस की वजह से जान गंवाई है। भारत में अब तक 1,11,23,989 मामले सामने आए हैं। 1,07,96,802 लोग ठीक हुए हैं। 1,57,277 लोग अब तक जान गवां चुके हैं।
Leave a Reply