5G फोन की तलाश में हैं तो ये रही लिस्ट, किफायती और जबरदस्त है फीचर

5G फोन की तलाश में हैं तो ये रही लिस्ट, किफायती और जबरदस्त है फीचर

दुनियाभर में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग हो रही है। भारत में भी कई कंपनियां 5G नेटवर्क वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं। चूंकी आने वाला समय 5G का है इसलिए जब आप नए स्मार्टफोन के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले 5G फीचर लेने का ख्याल आता है।

अब जबकि 5G नेटवर्क जल्द ही आने वाला है तो फोन भी 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला ही खरीदना बेहतर रहेगा। कई 5G स्मार्टफोन इस समय बाजार में उपलब्ध हैं।

हम आपको आज की तारीख में मौजूद सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं। हमारी इस लिस्ट में रेडमी, रियलमी और ओप्पो जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं, जो न किफायती हैं बल्कि जबरदस्त फीचर से लैश भी हैं।

Realme Narzo 30 5G

5G फोन की तलाश में हैं तो ये रही लिस्ट, किफायती और जबरदस्त है फीचर

Realme का Narzo 30 भारत में लॉन्च होने वाले कुछ शुरुआती 5G स्मार्टफोन्स में से एक है। आप 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ इसे केवल 14,999 रुपये में पर्चेज कर सकते हैं। हालांकि, स्टोरेज थोड़ा कम है पर SD Card की मदद से इसे 1 टेराबाइट तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, अभी 6GB RAM और 128 GB स्टोरेज की कीमत 19,499 रुपये है।

Realme ने 6.5 इंच का फुल HD Plus Display दिया है। Narzo 30 में 3 कैमरा का सेटअप दिया है जिसमें पहला कैमरा 48 Megapixels, दूसरा 2 Megapixels और तीसरा भी 2 Megapixels का कैमरा है।

फ्रंट कैमरा 16 Megapixels का दिया गया है। 5000 mAh बैटरी के साथ यह फोन MediaTek Dimensity 700 (MT6833) प्रोसेसर से साथ उपलब्ध है।

Realme 8 5G

5G फोन की तलाश में हैं तो ये रही लिस्ट, किफायती और जबरदस्त है फीचर

भारत में Realme 8 5G फोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके अलावा, फोन के 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,585 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो Realme 8 5G फोन सुपरसॉनिक ब्लैक और सुपरसॉनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

Realme 8 5G ड्यूल-सिम (नैनो) फोन Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्पले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। Display की अधिकतम ब्राइटनेट्स 600 निट्स है और इसमें Dragontrail Glass प्रोटेक्शन दिया गया है।

इसके अलावा, फोन में मीडियाटेक 700 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ ARM Mali-G57 MC2 GPU और 8 जीबी की LPDDR4X रैम मौजूद है। इसमें आपको DRE टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो कि स्मूद मल्टीटास्किंग के लिए स्टोरेज को वर्चुअल रैम में बदल देता है।

OPPO A53S 5G

5G फोन की तलाश में हैं तो ये रही लिस्ट, किफायती और जबरदस्त है फीचर

Oppo A53s 5G में 6.5 इंच HD+Display दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। फोन Android 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है। Oppo का यह फोन MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर से लैस है जिसमें 4 GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

कैमरे की बात करें तो Oppo A53s 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 Megapixels का है। इसके अलावा 2 Megapixels मैक्रो कैमरा और 2 Megapixels डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 Megapixels का कैमरा फ्रट कैमरा दिया गया है.

Oppo A53s 5G में 5000mAh की बैटरी उपलब्ध होगी, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। प्रोसेसर MediaTek Dimensity 700 का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन 15,990 रुपये तक में मिल जाएगी। हालांकि, 6GB RAM और 128 GB स्टोरेज की कीमत 18,980 रुपये है।

Poco M3 Pro

5G फोन की तलाश में हैं तो ये रही लिस्ट, किफायती और जबरदस्त है फीचर

भारत में इस समय बिक रहे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स में एक नाम पोको M3 प्रो का भी है। इसके दो वेरिएंट हैं। 4GB + 64 GB वाले वेरिएंट की कीमत 14,449 रुपये है तो 6GB + 128GB वाले वेरिएंट के लिए आपके 2 हजार रुपये अतिरिक्त देने होंगे, मतलब 15,999 रुपये।

Poco M3 Pro फोन में MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर है और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। बैक कैमरा की बात करें तो 48MP + 2MP + 2MP और फ्रंट में 8 Megapixels का कैमरा है।

Redmi Note 10T

5G फोन की तलाश में हैं तो ये रही लिस्ट, किफायती और जबरदस्त है फीचर

Redmi का यह स्मार्टफोन भी दो वेरिएंट में उपलब्ध है। पहले 4GB और 64GB। जहां 4GB वेरिएंट की कीमत 14,999 है तो वहीं 6GB और 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

POCO M3 Pro जैसा ही इसमें भी MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रियर कैमरा की बात करें तो सिंगल टोन फ्लैश के साथ 3 कैमरा (48MP + 2MP + 2MP) दिए गए हैं। इसका भी फ्रंट कैमरा 8 Megapixels का है। Redmi Note 10T 18 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 mAh बैटरी दी गई है।

LAVA Agni 5G

5G फोन की तलाश में हैं तो ये रही लिस्ट, किफायती और जबरदस्त है फीचर

हाल ही में Lava ने अपना नया Smartphone अग्नि-5G के नाम से लांच किया है। ये फोन 17,999 रुपये में मिल रहा है। 8GB रैम मिलेगी, जोकि उपरोक्त बताए गए किसी भी फोन में नहीं है। Lava 5G Smartphone में 6.78 इंच Full HD+IPS LCD Display है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

अगर प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की बात करें तो यह स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 810 SoC से लैश है। साथ में 8GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। वहीं, 5000mAh की दमदार बैटरी Lava Agni 5G में उपलब्ध होगी। जबकि ये 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।


[प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।]

Leave a Reply

Your email address will not be published.