सेना का Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी सवार थे। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी इस चौपर में मौजूद थे।
अभी तक 11 शव बरामद किए गए हैं जबकि 3 लोग गंभीर तौर पर जख्मी हैं। बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें: धुआंधार रैलियों के बीच कोरोना की याद आई, क्रिसमस से पहले लखनऊ में धारा 144 लागू
बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है। रेस्क्यू किए गए लोगों को को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है। चौथे शख्स की तलाश जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
Army helicopter crashes in Nilgiri forest area of #Kannur . Four army officers including CDS #BipinRawat was on board pic.twitter.com/dwoeK7NZPC
— Alok Kumar (@dmalok) December 8, 2021
वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहां सीडीएस रावत को लेक्चर था। वे यहां से लौटकर कुन्नूर आ रहे थे। यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था। लेकिन घने जंगल में यह हादसा हो गया है। हालांकि, अभी तक आर्मी ने कोई बयान जारी नहीं किया है।
#तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी सवार थे। आर्मी ने इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं की है। स्थानीय पुलिसकर्मियों ने बताया कि अब तक तीन लोगों को बचा लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।#bipinrawat pic.twitter.com/AwWkEZu798
— IANS Hindi (@IANSKhabar) December 8, 2021
बताया जा रहा है कि इलाका काफी घना है। यहां आसपास चारों ओर पेड़ ही पेड़ हैं। हादसा इतना दर्दनाक था कि चारों तरफ आग की लपटें नजर आ रही हैं। सेना और वायुसेना की टुकड़ियां पुलिस के साथ रेस्क्यू के लिए पहुंच गई हैं। आसपास के इलाके में भी तलाश चलाया जा रहा है।
(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave a Reply