रेप को लेकर कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आर. रमेश कुमार का एक बयान विवादों में है। हालांकि, उन्होंने अब इसके लिए माफी मांगी है। दरअसल, गुरुवार को विधानसभा में उन्होंने कहा था, “जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे लो।”
रमेश कुमार इस बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “रेप के बारे में मेरे द्वारा की गई टिप्पणी के लिए मैं सभी से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मेरा इरादा ऐसा नहीं था। मैं आगे से शब्दों का ध्यान रखूंगा।”
I would like to express my sincere apologies to everyone for the indifferent and negligent comment I made in today’s assembly about “Rape!” My intention was not trivialise or make light of the heinous crime, but an off the cuff remark! I will choose my words carefully henceforth!
— K. R. Ramesh Kumar (@KRRameshKumar1) December 16, 2021
विधानसभा में दिए गए बयान का कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखा जा सकता है कि रमेश कुमार के बयान पर कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी उन्हें रोकने या इस पर कार्रवाई करने की बजाय हंस रहे हैं।
#SHOCKING #Karnataka #MLAs #triviliazes #Rape in #assembly *There is a saying, When rape is inevitable, lie down and enjoy it’ says former Speaker and congress MlA #RameshKumar during seeking more time on farmer issues. While current speaker Kageri laughs it off. pic.twitter.com/sWgQGK9jmi
— Imran Khan (@KeypadGuerilla) December 16, 2021
ये भी पढ़ें: अजय मिश्रा टेनी ने दी पत्रकारों को गाली, कहा- इन्हीं सा*** ने एक निर्दोष आदमी को फंसाया
दरअसल, विधानसभा में किसानों की समस्याओं पर बहस के लिए विधायक अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी पर समय के लिए दबाव बना रहे थे। इसपर अध्यक्ष ने सवाल किया कि अगर सभी के पास समान समय होगा तो सत्र कैसे चल पाएगा?
कागेरी विधानसभा सदस्यों से सदन की कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से चलने की बात कर रहे थे। तभी कांग्रेस के पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने उन्हें टोकते हुए कहा, “देखिए, एक कहावत है- “जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो। आप एकदम इसी हालत में हैं।”
‘There is a saying, When rape is inevitable, lie down and enjoy it’: You would not believe an ex-Speaker & Congress MLA says this inside the #KarnatakaAssembly and Speaker laughs it off … No one objects and it is business as usual @ndtv @ndtvindia #OutrageousRapeComment pic.twitter.com/n8oJ8itVDY
— Uma Sudhir (@umasudhir) December 16, 2021
रमेश कुमार के इस बयान पर कर्नाटक विधानसभा में बैठे नेता हंसने लगते हैं। इतना ही नहीं अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी भी इस पर बयान पर कार्रवाई करने के बजाय खूब ठहाके लगाकार हंसते रहे। वीडियो सामने आने के बाद चारो ओर बवाल मचा हुआ है। लोग आलोचना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अडानी पर फिदा कांग्रेस, अब राजस्थान सरकार ने आवंटित की 1600 हेक्टेयर जमीन
ऐसा नहीं है कि रमेश कुमार ने पहली बार विवादित बयान दिया है। इससे पहले 2019 में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कहा था कि वो खुद को एक बलात्कार पीड़िता की तरह महसूस करते हैं।
Look at the arrogance of Congress MLA Ramesh Kumar who said women should enjoy rape. He should be thrown out of the house. Due to such people the horrific crimes against women are increasing every single day in INDIA. pic.twitter.com/7fsvru7Zn4
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 17, 2021
उन्होंने कहा था कि उनकी हालत रेप पीड़िता जैसी है। बलात्कार सिर्फ एक बार हुआ था। उसके बाद अगर इसे वहीं छोड़ दिया होता, तो यह खत्म हो जाता। उन्होंने कहा था कि जब आप बलात्कार होने की शिकायत करते हैं, तो आरोपी को जेल में डाला जाता है। लेकिन अदालत में वकील सवाल करते हैं कि यह कैसे हुआ? यह कब हुआ और कितनी बार हुआ? ऐसे में बलात्कार तो एक बार होता है लेकिन कोर्ट में कई बार होता है। ऐसी ही मेरी हालत है।
(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave a Reply