गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में हुई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के सिलसिले में 200 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा जो अलग-अलग जगहों पर हिंसा में शामिल थे। खबरों के मुताबिक, योगेंद्र यादव सहित कई किसान नेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इन सभी पर पुलिस के साथ हुए एनओसी करार की अवहेलना का आरोप लगा है।
Delhi Police detains 200 people in connection with the violence during farmers' tractor rally in the city yesterday. They will be arrested soon: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 27, 2021
दिल्ली पुलिस की एफआईआर में किसान ट्रैक्टर रैली के संबंध में जारी एनओसी के उल्लंघन के लिए किसान नेताओं दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उग्रा के नामों का उल्लेख है। एफआईआर में भारतीय किसान यूनीयन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का नाम का भी शामिल है।
FIR by Delhi Police mentions the names of farmer leaders Darshan Pal, Rajinder Singh, Balbir Singh Rajewal, Buta Singh Burjgil & Joginder Singh Ugraha for breach of NOC issued regarding farmers' tractor rally. FIR also mentions the name of BKU spox Rakesh Tikait: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 27, 2021
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली वेस्टर्न जोन से अब तक 93 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद राजधानी दिल्ली छावनी में तब्दील हो गई है। राजधानी में पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं हिंसा में अब तक आई खबरों के मुताबिक, लगभग 300 पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर आई है।
More than 300 Police personnel have been injured after being attacked by agitating farmers on January 26: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 27, 2021
ये भी पढ़ें: सुब्रमण्यम स्वामी बोले- लाल किला ड्रामा के पीछे PMO के करीबी BJP नेता का हाथ!
लेकिन किसानों की ओर से कितने लोग घायल हुए हैं इसका आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है। कल आईटीओ पर एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत हो गई थी। दूसरी तरफ पुलिस ने इस पूरे मामले अब तक 22 एफआईआर दर्ज की है।
हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आईपीसी सेक्सन 395 (डकैती) ,397 (डकैती, चोरी या किसी को नुकसान पहुंचाने की मंशा से हमला करना), 120 B (आपराधिक साजिश की सजा) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच इसकी जांच करेगी। माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस इस मामले को लेकर आज प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है।
Leave a Reply