पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए आज शुक्रवार को 8वें और आखिरी चरण के मत डाले गए। इससे पहले असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में क्रमशः तीन और 1 चरण में चुनाव संपन्न हुए थे। हालांकि, बंगाल में चुनावी रण 8 चरण तक चला। सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे।
देखा जाए तो शुरू से ही राजनीतिक रूप से सबसे गर्म पश्चिम बंगाल रहा। यहां, 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) वोटिंग हुई।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों में अब तक 577 की मौत: शिक्षक संघ
इस बार सबसे आश्चर्यजनक बात ये रही कि दक्षिण भारत के सबसे बड़े राज्य तमिलनाडु जहां 234 विधानसभा सीटे हैं, एक फेज में चुनाव संपन्न कराए गए। यहां सभी सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। जबकि 294 सीटों वाले बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव समन्न हुए।
इसके अलावा पुडुचेरी में भी एक फेज में सभी सीटों पर वोटिंग का कराया गया। राज्य में 6 अप्रैल को वोटिंग करवाई गई। राज्य विधानसभा में 30 सीटे हैं। वहीं, केरल में भी 6 अप्रैल को सभी सीटों पर वोटिंग कराई गई थी। यहां कुल 140 सीटों के लिए वोट डाले गए।
विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल्स
पश्चिम बंगाल (292 सीट)
सी-वोटर सीएनएक्स
टीएमसी: 152-164 128-138
बीजेपी: 109- 121 138-148
कांग्रेस: 14-25
तमिलनाडु (234 सीट)
सी वोटर सीएनएक्स इंडिया-टूडे माई-इंडिया
एआईएडीएमके: 46-68 58-68 38-54
डीएमके: 164-186 160-170 175-195
एएमएमके: 0-8 4-6 1-2
केरल (140 सीट)
इंडिया-टूडे माई-इंडिया
एलडीएफ: 104- 120 72- 80
यूडीएफ: 20- 36 58- 64
बीजेपी: 0- 2 1-5
असम (126 सीट)
इंडिया-टूडे माइ इंडिया टूडे-चाणक्य सीएनएक्स
बीजेपी: 75- 85 61- 79 74- 84
कांग्रेस: 40- 50 47-65 40-50
अन्य: 1-4 0-5 1-05
पुड्डुचेरी (30)
इंडिया टूडे माइ इंडिया
बीजेपी: 11-13
कांग्रेस: 16-20
अन्य: 0
प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ’ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से जुड़ें। क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!
Leave a Reply