दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, पाबंदियों से राहत, पर ये चीजें रहेंगी बंद

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, पाबंदियों से राहत, पर ये चीजें रहेंगी बंद

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का एलान किया गया है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने कुछ प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया गया है। अब 50 फीसद क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुल सकेंगे। सरकार की माने तो दिल्ली में कोरोना रफ्तार में कमी आई है जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।

पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 7498 नए मामले सामने आए हैं जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 5760 केस दर्ज किए गए थे और 30 लोगों ने दम तोड़ दिया था।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की आज हुई बैठक जिसमें पाबंदियों में राहत देने का फैसला लिया गया। डीडीएमए ने वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में ‘गौशाला’, शुरू हुआ विवाद

हालांकि, पहले की तरह नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। बाजारों से ऑड-ईवन को हटाया जाएगा।

किस पर छुट और किस पर रहेगी पाबंदी

  • शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी। इससे पहले सिर्फ 15 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी।
  • दिल्ली में सिनेमा हॉल खुल सकेंगे। हालांकि, 50% क्षमता के साथ के साथ ही अनुमति होगी।
  • स्कूल, कॉलेज और एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स बंद रहेंगे।
  • बाजारों से ऑड-ईवन को हटाया जाएगा।

(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.