T20 वर्ल्‍ड कप शेड्यूल का ऐलान, भारत का पहले मुकाबला पाकिस्‍तान से, लिस्ट देखें

T20 वर्ल्‍ड कप शेड्यूल का ऐलान, भारत का पहले मुकाबला पाकिस्‍तान से, लिस्ट देखें

आईसीसी ने टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) शेड्यूल का ऐलान मंगलवार को कर दिया। भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन कोरोना चलते अब ओमान और यूएई में खेला जाएगा। आईसीसी के मुताबिक, टी20 वर्ल्‍ड कप आगाज 17 अक्‍टूबर को होगा।

खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। भारत 24 अक्‍टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगा। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा। जैसा कि मालूम है कि टी20 वर्ल्‍ड कप के ग्रुप का ऐलान पहले ही किया जा चुका है।

T20 वर्ल्‍ड कप शेड्यूल का ऐलान, भारत का पहले मुकाबला पाकिस्‍तान से, लिस्ट देखें

पहले राउंड में 8 टीमें सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेलेगी। ग्रुप ए में आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामिबिया की टीम को रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में ओमान, पीएनजी, स्‍कॉटलैंड और बांग्‍लादेश की टीम हैं।

T20 वर्ल्‍ड कप शेड्यूल का ऐलान, भारत का पहले मुकाबला पाकिस्‍तान से, लिस्ट देखें

हर ग्रुप की शीर्ष 2 टीम ही दूसरे राउंड में प्रवेश करेगी। सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे। इससे पहले 17 अक्‍टूबर से पहले राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे।

सुपर 12 के ग्रुप 1 में वेस्‍टइंडीज, इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के अलावा पहले राउंड में ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की रनर अप टीम होगी। वहीं ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड, अफगानिस्‍तान के साथ पहले राउंड की ग्रुप बी की विजेता टीम और ग्रुप ए की रनर टीम होगी।


[प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।]

Leave a Reply

Your email address will not be published.