नीतीश ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया, सौंपा 126 विधायकों का समर्थन पत्र

नीतीश ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया, सौंपा 126 विधायकों का समर्थन पत्र

पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता नीतीश कुमार ने आज रविवार को राजभवन जाकर राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल फागू चौहान को नीतीश कुमार ने एनडीए के चारों घटक दल की तरफ से दिए गए समर्थन का पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि सोमवार को शपथ ग्रहन समारोह होगा।

नीतीश कुमार के साथ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी भी राजभवन गए।

हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी राज्यपाल से मुलाकात के दौरान वहां मौजूद नहीं थे। इससे पहले विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने एक चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे पर बीजेपी के नेताओं के आग्रह पर वो इसके लिए तैयार हुए हैं।

नीतीश कुमार ने कहा, “मैं तो चाहता था कि इस बार बिहार का मुख्यमंत्री भाजपा का बने लेकिन बीजेपी के ही लोगों ने मुझसे मुख्यमंत्री बनने को लेकर आग्रह किया।” बता दें कि नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश करने के लिए 126 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.