मध्य प्रदेश उपचुनाव में BJP को शुरुआती रुझान में बढ़त, शिवराज सरकार के 8 मंत्री आगे

मध्य प्रदेश उपचुनाव में BJP को शुरुआती रुझान में बढ़त, शिवराज सरकार के 8 मंत्री आगे

भोपाल: मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों के नतीजों के रुझान भी आने शुरू हो गए हैं। आज जारी होंगे। काउंटिंग की शुरुआती रुझान के मुताबिक, बीजेपी को 18 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है, वहीं कांग्रेस 8 सीटों पर आगे है। बसपा जबकि 1 सीट (मुरैना) पर आगे है। अब तक आए रुझानों में शिवराज सरकार के 8 मंत्री आगे चल रहे हैं।

खबर आ रही है कि देवास में काउंटिंग स्थल पर विवाद होने के चलते काउंटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है। बिहार विधानसभा और उपचुनाव के पल-पल में तस्वीर बदलती नजर आ सकती है। उधर, कांग्रेस मालवा की 5 सीटों में से 2 पर सीट पर बढ़त पर है। सिंधिया के प्रभाव वाले चंबल के मुरैना की 5 सीटों में से 3 सीटों पर भाजपा पीछे है।

मध्य प्रदेश अपचुनाव के इन नतीजों से साबित होगा कि छह महीने पहले खोई सत्ता को कांग्रेस वापस पाने में कामयाब होगी या नहीं। या फिर बीजेपी अपनी सत्ता बचा पाने में कामयाब रहेगी। यही नहीं यह उपचुनाव कांग्रेस से बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भी काफी बहुत अहम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.