मोदी मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, उत्तर प्रदेश और गुजरात पर सबसे अधिक मेहरबानी

मोदी मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, उत्तर प्रदेश और गुजरात पर सबसे अधिक मेहरबानी

नरेंद्र मोदी कैबिनेट में भारी फेरबदल किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज 43 मंत्रियों को शाम 6 बजे पद-गोपिनीयता की शपथ दिलाई। इस मंत्रिमंडल में छह पुराने मंत्रियों को छोड़ कर सभी नए चेहरों को शामिल किया गया हैं। कैबिनेट विस्तार और फेरबदल से पहले कुल 14 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था।

जिन मंत्रियों से इस्तीफा लिया गया है उसमें रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर के अलावा शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार, रसायन एवं उरर्वक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री प्रताप सारंगी के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा वन और पयार्वरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया और खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राव साहेब दानवे से भी इस्तीफा लिया गया। इससे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कनार्टक का राज्यपाल बनाए जाने की घोषणा के बाद इस्तीफा दे दिया दिया था।

ये भी पढ़ें: सुपुर्द-ए-खाक हुए दिलीप कुमार, तिरंगे में लपेट कर अंतिम विदाई

मोदी मंत्रिमंडल में जिन नए लोगों को शामिल किया गया है इसमें कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम में जीत हासिल करने के बावजूद दोबारा सीएम नहीं बनाए गए सर्बानंद सोनोवाल से लेकर कई दिल्ली की सांसद मिनाक्षी लेखी को जगह दी गई है। वहीं, जेडीयू, एलजेपी, अपना दल जैसे सहयोगी दलों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।

वहीं, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत पांच मंत्रियों का प्रमोशन किया गया है। जैसा कि पहले से उम्मीद थी उत्तर प्रदेश विधानसभा को ध्यान में रखते हुए सबसे ज्यादा सात मंत्री मिले हैं। जब गुजरात नंबर पर गुजरात है जहां से पांच मंत्री बनाए गए हैं। अब तक संगठन में अहम भूमिका निभाते रहे भूपेंद्र यादव को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है।

नए मोदी मंत्रिमंडल के प्रमुख चेहरे

ज्योतिरादित्य सिंधिया
सर्वानंद सोनोवाल
अजय भट्ट
कपिल पाटिल
शांतनु ठाकुर
पशुपति पारस
नारायण राणे
मीनाक्षी लेखी
शोभा करांडलजे
अनुप्रिया पटेल
हिना गावित
अजय मिश्रा
सुनीता दुग्गल
भागवत कराड
भारती पवार
पशुपति पारस


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.