नाखून के आस-पास की स्किन क्यों उखड़ती है? जानें निजात पाने के उपाए

नाखून के आस-पास की स्किन क्यों उखड़ती है? जानें निजात पाने के उपाए

कई लोगों को उंगलियों के नाखून के आस-पास की खाल उखड़ने की शिकायत होती है। तो वहीं कुछ लोगों को साबुन या फिर सर्फ से एलर्जी होने के कारण नाखून के आसपास की खाल उखड़ने लगती है। ऐसा होने से न सिर्फ हाथों की खूबसूरती पर असर पड़ता है बल्कि उंगलियों में दर्द भी होता है। कई बार तो उंगलियों से खून निकल जाता है। और कुछ लोगों के हाथों में सूजन भी आ जाता है। आमतौर पर लोग इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है। लेकिन समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या काफी दर्दनाक हो सकती है। इसलिए आज हम कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिसके प्रयोग से आप इस समस्या से जल्द ही निजात पा सकेंगे। तो आइए जानते हैं उन घरेलू नुस्खों के बारे में।

केला (Banana)

नाखून के आस-पास की स्किन क्यों उखड़ती है? जानें निजात पाने के उपाए

केले में एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद होता है जो स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। इससे स्किन की ड्राईनेस दूर हो जाती है। केले का पेस्ट बनाने के लिए एक बाउल में आधा केला लें और उसमें चार चम्मच दूध लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें और अब इस पेस्ट को अपने नाखूनों के पास उखड़ी हुई ड्राई खाल पर 10- 15 मिनट तक लगा रहने दें। और फिर साफ पानी से अपने हाथ धो लें। इस पेस्ट का इस्तेमाल रोजना करें।

शहद (Honey)

शहद है अमृत, जानें इसके फायदे, नुकसान और उपयोग का सही तरीका

शहद स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यह ड्राईनेस को तो दूर करेगा ही साथ ही उंगलियों के पास खून को रोकने में भी मदद करेगा। क्योंकि शहद में एंटीसेप्टिक होता है। और यही कारण है कि इसके प्रयोग से घाव जल्दी भर जाते हैं। बस आपको करना ये है कि एक छोटा चम्मच शहद लेना है। और जहां पर खाल उखड़ी हुई है वहां 10 मिनट तक लगा कर रखना है। और 10 मिनट के बाद पानी से साफ कर लेना है।

दूध (Milk)

नाखून के आस-पास की स्किन क्यों उखड़ती है? जानें निजात पाने के उपाए

दूध में लैक्टिक एसिड होता है। यह स्किन को सॉफ्ट,स्मूद और ग्लोइंग बनाता है। दूध के कई फायदें हैं लेकिन नाखून के आस पास के खाल को ठीक करने के लिए आपको एक कटोरी कच्चा दूध और एक चम्मच गुलाब जल लेना है। और इस मिश्रण में उंगलियों को डिप करके रखना है। इसके बाद हाथ साफ कर लेना है। यह प्रक्रिया दिन में दो से तीन बार करें।

विटामिन ई (Vitamin E)

नाखून के आस-पास की स्किन क्यों उखड़ती है? जानें निजात पाने के उपाए

उंगलियों के आसपास की खाल हटाने के लिए विटामिन ई का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक विटामिन ई कैप्सूल और एक चम्मच कोकोनट ऑयल लेना है। एक बाउल में कोकोनट ऑयल और विटामिन ई ऑयल मिक्स कर दें। और इस मिश्रण को रात को सोने से पहले अपने हाथों में लगा कर सो जाना है। सुबह साफ पानी से हाथ धो लें। ऐसा करने से इस समस्या से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा।

एलोवेरा (Aloe Vera)

नाखून के आस-पास की स्किन क्यों उखड़ती है? जानें निजात पाने के उपाए

एलोवेरा जेल ड्राई स्किन की देखभाल के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट रहती है। खाल को ठीक करने के लिए आपको एलोवेरा जेल को कुछ देर के लिए फ्रिज में रखना है ताकि जेल ठंडा हो जाएं। अब इस जेल को दिन में दो बार अपनी उंगलियों पर लगाना है। इसके इस्तेमाल से इस समस्या से जल्द ही आपको राहत मिलेगी।


[प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।]

Leave a Reply

Your email address will not be published.