दुनियाभर में Whatsapp, Facebook और Instagram डाउन, यूजर्स घंटों से परेशान

दुनियाभर में Whatsapp, Facebook और Instagram डाउन, यूजर्स घंटों से परेशान

सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) तकनीकि खामियों के चलते डाउन हो गया है।

यूजर्स को घंटों से परेशान हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। ये परेशानी सोमवार शाम से शुरू हुई।

फेसबुक ऑन करने पर बफरिंग हो रहा है, जबकि इंस्टाग्राम पर रीफ्रेश करने पर ‘कुड नॉट रीफ्रेश फीड’ का मेसेज आ रहा है।

इसको लेकर ट्विटर पर #instagramdown और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।

फेसबुक वेबसाइट पर एक संदेश में कहा गया है, “माफ करें, कुछ गलत हो गया। हम इस पर काम कर रहे हैं और हम इसे जल्द-से-जल्द ठीक कर लेंगे।”

डाउन डिटेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर्स मैसेज भेजने के साथ-साथ ऐप में दिक्कतों की भी शिकायत कर रहे हैं। अब तक करीब 9,000 क्रैश रिपोर्ट की गई है। लगभग 8,000 इंस्टाग्राम यूजर्स ने ऐसी सूचना दी है।

वहीं, 4,000 फेसबुक सर्विस आउटेज की सूचना दी गई थी। इससे पहले मार्च में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम डाउन होने का मामला सामने आया था, जिसके चलते लोग इन प्लेटफॉर्म पर कुछ भी मैसेज नहीं कर पा रहे थे।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.