भाजपा के दरबार में वानखेड़े फैमिली, केंद्रीय मंत्री आठवले से किया मुलाकात

भाजपा के दरबार में वानखेड़े फैमिली, केंद्रीय मंत्री आठवले से किया मुलाकात

मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक लगातार हमलावर रहे हैं। नवाब मलिक के एक के बाद एक कई आरोपों के बाद खुद समीर वानखेड़े भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

ऐसे हालात में समीर वानखेड़े की फैमिली अब भाजपा के शरण में पहुंच गई है। समीर की फैमिली ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात की है। वहीं, वानखेड़े परिवार से मिलने के बाद रामदास आठवले ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक से साजिश नहीं करने की सलाह दी है।

आठवले ने साथ ही वानखेड़े परिवार को भरोसा दिलाया कि समीर को कोई नुकसान नहीं होगा। दरअसल, एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले से रविवार को मुलाकात की।

वानखेड़े फैमिली से मिलने के बाद आठवले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने कहा, “आरपीआई की ओर से मैं नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि समीर और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश बंद करिए। अगर वह कहते हैं कि समीर मुसलमान हैं तो वह (नवाब मलिक) खुद मुसलमान होकर आरोप क्यों लगा रहे हैं? रिपब्लिकन पार्टी समीर वानखेड़े के साथ खड़ी है।”

इसके बाद रामदास आठवले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समीर वानखेड़े के परिवार को यह भरोसा दिलाया कि एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़ो को कोई नुकसान नहीं होगा। वहीं, मीडिया से बात करते हुए समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा, “वहीं, हम आज यहां आए, क्योंकि वह हमारे साथ खड़े हैं, जैसा कि वह हर दलित के साथ खड़े रहते हैं।”

क्रांति ने आठवले से मुलाकात को लेकर कहा कि उन्होंने (आठवले ) कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह (मलिक) एक दलित की सीट छीन रहे हैं। नवाब मलिक के अब तक के सभी आरोप झूठे साबित हुए हैं। हालांकि, इससे पहले वानखेड़े फैमिली ने भाजपा नेता किरीत सोमैया से मुलाकात की थी।

दूसरी तरफ, समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा, “नवाब मलिक कहते हैं कि हमने एक दलित का हक छीन लिया। हम खुद दलित हैं। कुछ कहना है तो कोर्ट जाइए। मेरे बेटे ने उनके दामाद को गिरफ्तार किया, इसलिए वह आरोप लगा रहे हैं। मेरा बेटा या मैंने कभी धर्म परिवर्तन नहीं किया और आरोप झूठे हैं।”

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार में मत्री नवाब ने आरोप लगाया था कि समीर ने फेक सर्टिफेकेट से नौकरी हासिल की है और एक दलित का हक छीना है। साथ ही मलिक ने समीर का निकाहनामा जारी कर उनके मुस्लिम होने का आरोप लगाया है।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.