पाकिस्तान में मंदिर पर हमला, तोड़फोड़ के बाद आगजनी, ईशनिंदा का आरोप

पाकिस्तान में मंदिर पर हमला, तोड़फोड़ के बाद आगजनी, ईशनिंदा का आरोप

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहीम यार खान जिले के भोंग शरीफ इलाके में एक मंदिर में बुधवार को स्थानीय लोगों ने हमला किया। फिलहाल, पुलिस ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनों लोग मंदिर की खिड़कियों, दरवाजों और मूर्तियों को लाठी, पत्थर और ईंटों से तोड़ रहे हैं। जिस इलाके में यह घटना हुई उस इलाके में मंदिर के आसपास हिंदू समुदाय के 80 घर हैं। क्षेत्र की अधिकांश आबादी मुस्लिम है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले यहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। दरअसल, इलाके एक जौहरी ने फेसबुक पर पोस्ट किया था जिसमें लिखा था, ”मुसलमान और हिंदू यहां एक साथ खाना खाते हैं, इन्हें इससे रोका जाए।” इसके बाद हमला हुआ। उससे पहले एक आठ साल के बच्चे पर ईशनिंदा का आरोप लगा था जिससे इस मामले को जोड़कर देखा जा रहा है। देखें पूरा घटनाक्रम।


[प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।]

Leave a Reply

Your email address will not be published.