2020 में अमेरिका व बिहार के चुनाव लगभग साथ-साथ संपन्न हुए। ठीक ऐसा ही लगभग 20 वर्ष पूर्व, सन् 2000 में भी अमेरिका व बिहार कुछ महीनों के अंतराल पर हुए थे। तब अमेरिका में जॉर्ज बुश (जूनियर) राष्ट्रपति चुने गए थे। जॉर्ज बुश (जूनियर) का राष्ट्रपति बनना विवादों से घिरा था। उन्होंने ऐसे लोगों...