हम आज लेकर आए हैं सूजी का उत्तपम, जानें बनाने की विधि

हम आज लेकर आए हैं सूजी का उत्तपम, जानें बनाने की विधि

सुबह का नाश्ता बहुत जरूरी होता है। लेकिन हर कम समय में हेल्दी नाश्ता तैयार करना मुश्किल होता है न। तो समझिए आपकी समस्या का समाधान हो गया। क्योंकि हम लेकर आए हैं सूजी से बना हेल्दी ब्रेकफास्ट। जो खाने में तो लाजवाब है ही साथ ही बहुत ही हेल्दी भी है। सिर्फ 10 मिनट में बनाइए सूजी से बना उत्तपम। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि।

ये भी पढ़ें: गर्मी में चुकंदर की लस्सी कर देगा आपको तरोताजा, जानें बनाने की विधि

बनाने की सामग्री

  • सूजी – 1 कप
  • दही – 1 कप
  • टमाटर – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • शिमला मिर्च – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • प्याज -1 अदद (बारीक कटी हुई)
  • अदरक – छोटा टुकड़ा
  • हरी मिर्च – 2 अदद (बारीक कटी हुई)
  • धनिया – 2 बड़ा चम्मच
  • नमक – स्वादनुसार
  • तेल – आवश्यकतानुसार
हम आज लेकर आए हैं सूजी का उत्तपम, जानें बनाने की विधि

ये भी पढ़ें: घर पर बनाएं चॉकलेट और जितना चाहे उतना खाएं, जानें बनाने की विधि

बनाने की विधि

स्टेप 1: सबसे पहले एक बर्तन में सूजी डालें और फिर उसमें दही और नमक डालकर इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें। बैटर गाढ़ा हो तो थोड़ा-सा पानी भी मिलाएं। ध्यान रहें ये बहुत ज्यादा पतला न हो इसे इडली और डोसे के बैटर जैसा तैयार करें।

स्टेप 2: अब तैयार बैटर में प्याज, टमाटर, गाजर, शिमला मिर्च, अदरक, हरी मिर्च और धनिया पत्ता को डाल दें और इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें। बाकी बची सब्जियों को अलग रख लें। अब एक पैन लें और उसे गैस पर मीडियम आंच पर चढ़ा दें। अब इसमें तेल डाल दें।

स्टेप 3. तेल गर्म हो जाएं तो उसमें बैटर डालें। एक मिनट तक पकाएं। एक मिनट बाद ऊपर से बाकी बची सब्जियां भी डाल दें और दो मिनट तक पकाएं। बस ऐसे ही कर बाकी बचे बैटर को भी पका लें। और इसे हरी चटनी या फिर कैचअप के साथ सर्व करें।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.