महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश होने के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच 23 लोगों की मौत की खबर है। चेंबूर इलाके में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या अब 17 हो गई है, जबकि विक्रोली में भी 6 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
#WATCH | Maharashtra: Rainwater entered Mumbai’s Borivali east area following a heavy downpour this morning pic.twitter.com/7295IL0K5K
— ANI (@ANI) July 18, 2021
खबरों के मुताबिक, ये हादसा आज रात 1 बजे के करीब हुआ है। घटना वाशीनाका के न्यू भारत नगर में हुई जहां लगातार बारिश चलते एक पेड़ दीवार पर गिरा और फिर दीवार गिर गिरने 17 लोगों की दबकर मौत हो गई। माना जा रहा है कि दीवार के मलबे में कुछ और लोगों दबे हो सकते हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी है। दीवार का मलबा हटाने की कोशिश की जा रही है। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा पहुंच रही है। चेंबूर में अबतक 16 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
Maharashtra: Rainwater entered houses in Hanuman Nagar, Kandivali East area of Mumbai pic.twitter.com/ZidyzxM0ty
— ANI (@ANI) July 17, 2021
अगर विक्रोली की बात करें तो यहां भी दीवार गिरने से ही 6 लोगों की मौत हुई। यहां पर हादसा रात के करीब 2:30 बजे हुआ। पांच झुग्गियां बारिश की वजह से ढह गईं, जिसमें सो रहे 6 लोगों की मौत हो गई। इस तरह से मुंबई में बारिश की वजह से आज अबतक 23 लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घटना को लेकर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा राहत व बचाव कार्य में पूर्ण सफलता की कामना करता हूं।
मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में भारी वर्षा के कारण हुए हादसों में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा राहत व बचाव कार्य में पूर्ण सफलता की कामना करता हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 18, 2021
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दु:ख व्यक्त किया है। जबकि जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 दिए जाने का एलान किया गया है। पीएमओ ने ट्वीट कर लिखा है, “मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में दीवार गिरने से हुई लोगों की खबर सुनकर दु:खी हूं। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना करता हूं कि जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।
Saddened by the loss of lives due to wall collapses in Chembur and Vikhroli in Mumbai. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. Praying that those who are injured have a speedy recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 18, 2021
मुंबई के नालासोपारा में भारी बारिश के चलते सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है। सड़क पर मौजूद दुकानों के अंदर भी पानी भर गया है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोग अपने वाहनों को पैदल ही खींच रहे हैं। यहां पर बारिश से हालात काफी बिगड़ चुके हैं।
(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave a Reply