रोज-रोज एक की तरह का दाल खाकर बोर हो गए हैं तो बनाएं सिंधी टिडली दाल

रोज-रोज एक की तरह का दाल खाकर बोर हो गए हैं तो बनाएं सिंधी टिडली दाल

हर दिन एक ही तरह का दाल खा-खा कर बोर हो गए हैं और नई तरह की दाल रेसिपी की तलाश में हैं तो आपको लजीज सिंधी टिडली दाल बनानी चाहिए। यह एक सिंधी रेपिसी है जिसमें तीन अलग-अलग दाल इस्तेमाल में लाया जाता है। जैसे- चना दाल, उड़द और हरी छीलके वाली दाल। हींग, जीरा और लहसुन का तड़का लगाया जाता है और सिंधी टिडली दाल बनकर तैयार हो जाता है।

ये भी पढ़ें: आज बनाएं मैसूर मसाला डोसा, जानें इस चटपटे और लजीज डिश की रेसिपी

बनाने की सामग्री

  • चना दाल – 1/2 कप
  • हरी मूंग दाल – 1/2 कप
  • उड़द दाल – 1/4 कप
  • टमाटर – 2 छोटा
  • हरी मिर्च – 2 अदद
  • अदरक – 1/2 टी स्पून (टुकड़ों में कटा हुआ)
  • धनिया पत्ती – 1 टेबल स्पून
  • लहसुन की कलियां – 5 अदद
  • घी – 1 टेबल स्पून
  • हींग – एक चुटकी
  • हल्दी पाउडर – 1 टी स्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • मिर्च पाउडर – आवश्यकतानुसार
रोज-रोज एक तरह का दाल खाकर बोर हो गए हैं तो बनाएं सिंधी टिडली दाल, जानें रेसिपी

ये भी पढ़ें: राजस्थानी दाल ढोकली कभी खाया है आपने! नहीं तो आज ही बनाएं

बनाने की वि​धि

स्टेप 1: चना दाल, मूंग चिल्का दाल और उड़द की दाल को लेकर एक कटोरी में कम-से-कम दो घंटे तक भिगो दें।

स्टेप 2: फिर सभी दालों को कुकर में डालें और नमक, हल्दी, टमाटर, हरी मिर्च और अदरक डालकर आंच पर चढ़ा दें।

स्टेप 3: इसके बाद जब कुकर में तीन-चार सीटी आ जाए तो उतार लें और दाल को एक बाउल में निकाल लें।

स्टेप 4: अब तेल गरम करें जीरा, हींग, कटा हुआ लहसुन, मिर्च डालें और गरमा-गरम दाल के ऊपर तड़का लगा दें। फिर धनिया पत्ती से गार्निश करें और सर्व करें।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.