दिलीप कुमार ही नहीं ये भी थे मुस्लिम, इनके बारे में कितना जानते हैं?

दिलीप कुमार ही नहीं ये भी थे मुस्लिम, इनके बारे में कितना जानते हैं?

अगर आपको लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ दिलीप कुमार ही एकमात्र मुस्लिम अभिनेता थे जिन्होंने अपना मुस्लिम नाम बदलकर हिंदू कर लिया, तो फिर आप गलत हैं। हाल ही में, भारतीय अभिनेत्री अर्मिला मातोंडकर ने दिलीप कुमार के निधन के दिन एक बयान देने को लेकर भाजपा नेता अरुण यादव की खिंचाई की थी। अरुण यादव ने कहा था कि मुहम्मद युसूफ खान (दिलीप कुमार) ने हिंदू नाम का इस्तेमाल कर फिल्मी दुनिया में पैसा कमाया।

अरुण यादव ने ट्वीट किया, ”फिल्मी जगत में हिन्दू नाम रखकर पैसा कमाने वाले मोहम्मद यूसुफ खान (दिलीप कुमार) का निधन भारतीय फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना! दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। भावभीनी श्रद्धांजलि!”

हालांकि, उसके ट्वीट के बाद एक्ट्रेस उर्मिला समेत कई सोशल यूजर ने भाजपा नेता की जमकर खिंचाई की थी। चुंकि दिलीप कुमार एक बड़ा नाम था शायद इसलिए लोगों को वे अधिक याद रहते हैं। पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई मुस्लिम सितारे रहे हैं जिन्होंने अपना असली नाम बदलकर हिंदू कर लिया है।

मीना कुमारी

दिलीप कुमार ही नहीं ये भी थे मुस्लिम, इनके बारे में कितना जानते हैं?

दिलीप कुमार अगर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह हैं तो मीना कुमारी इस इंडस्ट्री की क्वीन हैं। उनका असल नाम माह जबीन था। उनका जन्म 1933 में मुंबई में हुआ था। 1939 में, फिल्म निर्देशक विजय भट्ट के अनुरोध पर, उन्होंने अपना नाम बदलकर ‘बेबी मीना’ कर लिया, लेकिन बाद में अपना नाम बदलकर ‘मीना कुमारी’ कर लिया।

मधुबाला

दिलीप कुमार ही नहीं ये भी थे मुस्लिम, इनके बारे में कितना जानते हैं?

मुमताज जहान देहलवी यानी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकार मधु बाला का जन्म 1933 में पाकिस्तान के स्वाबी में हुआ था। अपनी सुंदरता और अनोखे अंदाज के चलते उन्हें ‘मधु बाला’ कहा लाने लगा था। मधुबाला अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं। जिन्होंने दिलीप कुमार से प्यार किया और मुगल-ए-आजम में अनारकली को अमर कर दिया।

संजय

दिलीप कुमार ही नहीं ये भी थे मुस्लिम, इनके बारे में कितना जानते हैं?

संजय खान को लेकर बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका असल नाम शाह अब्बास खान था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘दोस्ती’, ‘हकीकत’ और ‘दस लाख’ से की थी। शुरू में उन्हें ‘खान’ कहकर पुकारा जाता था लेकिन जल्द ही उन्हें ‘संजय’ के नाम से जाना जाने लगा।

अर्जुन

दिलीप कुमार ही नहीं ये भी थे मुस्लिम, इनके बारे में कितना जानते हैं?

बी.आर. चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी ‘महा भारत’ में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले मुस्लिम अभिनेता का असली नाम फिरोज खान था। महाभारत की सफलता ने उन्हें पर्दे की दुनिया में ‘अर्जुन’ के नाम से जाना जाने लगा। उन्होंने एक बार बताया था, “महाभारत सीरियल में अर्जुन के किरदार से जो पहचान और प्यार मुझे मिला, वो मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। मैं एक मुस्लिम फैमिली में पैदा हुआ हूं और मेरा नाम फिरोज खान है, लेकिन अर्जुन की भूमिका से इतनी शोहरत मिली कि मुझे जन्म देने वाली माँ भी अब मुझे अर्जुन कहकर पुकारती है।”

जगदीप

दिलीप कुमार ही नहीं ये भी थे मुस्लिम, इनके बारे में कितना जानते हैं?

कॉमेडियन जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1951 में बी.आर. चोपड़ा की फिल्म ‘अफसाना’ से की थी। उन्होंने अपने जीवन में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने फिल्म निर्देशक बिमल राय के अनुरोध पर अपना नाम बदल कर जगदीप कर लिया था।

जयंत

दिलीप कुमार ही नहीं ये भी थे मुस्लिम, इनके बारे में कितना जानते हैं?

जकारिया खान (जयंत) का जन्म 1915 में पेशावर में एक पख्तून परिवार में हुआ था। जकारिया खान ने अपने करियर की शुरुआत 1935 में फिल्म ‘लाल चीता’ से की थी। उन्होंने विजय भट्ट के कहने पर अपना नाम बदल लिया और जयंत के नाम से जाने जाने लगे। जकारिया खान मशहूर अभिनेता अमजद खान के पिता थे।

अजीत

दिलीप कुमार ही नहीं ये भी थे मुस्लिम, इनके बारे में कितना जानते हैं?

फिल्म ‘कसूर’ के निर्माण के दौरान प्रोड्यूसल के अनुरोध पर उन्होंने अपना नाम बदलकर हामिद अली खान से ‘अजीत’ रख लिया। उनकी पैदाइश 27 जनवरी 1922 को हैदराबाद रियासत के गोलकुंडा में हुआ था। पूराने जामने के लोग अजीत को फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में दुर्जन सिंह के किरदार के याद करते हैं। नए जमाने के लोग उन्हें अंग्रेज डायलॉग्स को विशेष अंदाज में बोलने के लिए याद करते हैं। जैसे- मोना डार्लिंग, सारा शहर मुझे ‘लायन’ के नाम से जनता है, वाटस युवर प्रॉब्लम?, आई लास्ट मई ग्लासेस, स्मार्ट बॉय, हव वैरी इंटरेस्टिंग, लिली डोंट बी सिली, मोना लूटलो सोना और इसे लिक्विड-आक्सीजन में डाल दो, लिक्विड इसे जीने नहीं देगा, आक्सीजन इसे मरने नहीं देगा वगैरह।

जॉनी वॉकर

दिलीप कुमार ही नहीं ये भी थे मुस्लिम, इनके बारे में कितना जानते हैं?

कहते हैं कि रुलाने से कहीं ज्यादा मुश्किल होता है, हंसाना। लेकिन बॉलीवुड के मसखरे (हास्य अभिनेता) जॉनी वॉकर ने अपनी मजाकिया भाव-भंगिमाओं से करोड़ों फिल्म प्रेमियों को न केवल गुदगुदाया, बल्कि अपनी फिल्म ‘प्यासा’ के गाने‘सर जो तेरा चक्कराए….चम्पी’ से थकान भी मिटाया। उनका असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर जॉनी वॉकर कर लिया था।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.