तेज गेंदबाज मलिंगा ने लिया क्रिकेट से संन्यास, जानें उनका एतिहासिक रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज मलिंगा ने लिया क्रिकेट से संन्यास, जानें उनका एतिहासिक रिकॉर्ड

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मंगलवार को मलिंगा ने सोशल मीडिया पर एलान किया कि वे क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। वे पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को संन्यास ले चुके हैं। अब वे लीग क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे।

मलिंगा ने ट्वीट कर कहा, “मैं अब क्रिकेट के हर फॉर्मेट को अलविदा कह रहा हूं। उन लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरी यात्रा में साथ दिया। अब मैं आने वाले सालों में युवा क्रिकेटरों को अपने अनुभव साझा करूंगा।” यानी अब मलिंगा जल्द ही कोचिंग की भूमिका में नजर आएंगे।

मलिंगा पिछले साल से ही टी-20 क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने आईपीएल 2020 से भी अपना नाम वापस ले लिया था और मुंबई इंडियंस ने जानकारी दी थी कि मलिंगा अब खेल को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं।

तेज गेंदबाज मलिंगा ने लिया क्रिकेट से संन्यास, जानें उनका एतिहासिक रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: कभी मेल एक्टर हुआ करती थीं हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस टॉमी डॉर्फमैन

जैसा कि मालूम है कि मलिंगा टी-20 के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उनका टी-20 क्रिकेट करियर बेमिसाल रहा। दुनियाभर की 29 टीमों का मलिंगा हिस्सा रहे। आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस के अहम सदस्य थे।

तेज गेंदबाज मलिंगा के नाम 295 टी-20 मैचों में 390 विकेट लेने का रिकॉर्ड रही है। उनका इकॉनमी रेट महज 7.07 रहा और मलिंगा 5 मैचों में फाइव विकेट हॉल, और 10 बार मैच में चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

अपने क्रिकेट करियर में लसिथ मलिंगा ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। मलिंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच बार हैट्रिक झटकीं वहीं वे लगातार 4 विकेट लेने का कारनामा दो बार कर चुके हैं।

तेज गेंदबाज मलिंगा ने लिया क्रिकेट से संन्यास, जानें उनका एतिहासिक रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: अब्बा जान वाले बयान पर नसीरुद्दीन शाह बोले- योगी हमेशा से नफरत उगलते रहे हैं

मलिंगा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज हैं। साथ ही वे वनडे क्रिकेट में तीन हैट्रिक झटकने वाले एकलौते गेंदबाज हैं।

इसके अलावा उन्हें अपने बल्ले से भी 2010 में कमाल दिखाया था। उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज के साथ 9वें विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की थी जो कि आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

आईपीएल में भी मलिंगा सबसे ज्यादा 170 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि, अमित मिश्रा उनका रिकॉर्ड तोड़ने से महज 5 विकेट दूर हैं। मलिंगा को उनकी शानदार यॉर्कर के लिए जाना जाता था। जसप्रीत बुमराह की कामयाबी में भी उनका अहम हाथ रहा है।

Career Averages

Bowling
FormatMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
Test3059520933491015/509/21033.153.8551.50730
ODI2262201093697603386/386/3828.875.3532.301180
T20I8483179922251075/65/620.797.4216.80120
FC841192777842576/1730.283.9146.401670
List A29113916122644467/497/4927.495.2831.2015100
T20295289650876793906/76/719.687.0716.601050
Batting & Fielding
FormatMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
Test3037132756411.4561944.420136670
ODI22611936567566.8376174.50014521310
T20I843312136276.4716184.470095210
FC8410141585649.75144640.4501240
List A29115444740566.7201400
T20295923942637*8.03414102.89003121540

[प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।]

Leave a Reply

Your email address will not be published.