मेकअप प्रोडक्ट्स सूख जाए तो फेंके नहीं इन ट्रिक्स से दोबारा यूजेबल बनाएं

मेकअप प्रोडक्ट्स सूख जाए तो फेंके नहीं इन ट्रिक्स से दोबारा यूजेबल बनाएं

लिपस्टिक हो नेल पेंट हो या फिर मस्कारा चाहे जितना भी महंगा ले लो वो ड्राई हो ही जाते हैं। दरअसल, ज्यादा दिनों तक मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल न करने या फिर सही तरीके से इस्तेमाल न करने की वजह से समय से पहले ही खराब हो जाते हैं। नेल पेंट बार-बार हवा के संपर्क में आने की वजह से सूखने लगता है।

लिक्विड लिपस्टिक भी ड्राई होने लगती है। फिर क्या हम ड्राई प्रोडक्ट को खराब समझकर फेंक देते हैं। जोकि न सिर्फ पैसों की बर्बादी है बल्कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स की भी बर्बादी है। लेकिन इन प्रोडक्ट्स को आप दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं। बस कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा आपको। आप इन मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल दुबारा से लंबे समय तक कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन खास टिप्स के बारे में।

नेट पेंट (Net Paint)

मेकअप प्रोडक्ट्स सूख जाए तो फेंके नहीं इन ट्रिक्स से दोबारा यूजेबल बनाएं

नेल पेंट अगर आपका सूख गया हो तो इसे दोबारा इस्तेमाल में लाने के लिए इसमें एसीटोन की कुछ बूंदें डाल दें। डालने के बाद नेल पेंट की बोतल को अच्छी तरह से बंद करके उसे अच्छी तरह से हिलाएं। इसे हिलाने पर सूखा हुआ नेल पेंट एसीटोन में मिक्स हो जाएगा और नेल पेंट इस्तेमाल करने लायक हो जाएगा। और इस्तेमाल करने में भी स्मूथ हो जाता है।

ये भी पढ़ें: बिना लिपस्टिक मेकअप है अधूरा, पर इसे लंबे समय तक कैसे टिकाएं

आईशैडो (Eyeshadow)

मेकअप प्रोडक्ट्स सूख जाए तो फेंके नहीं इन ट्रिक्स से दोबारा यूजेबल बनाएं

अगर आपका आईशैडो टूट गया है तो आप एक प्लास्टिक जिप लॉक बैग में आईशैडो के सभी टूटे हुए टुकड़ों को इकट्ठा कर लें और फिर इसे चम्मच से तब तक कुचलें जब तक कि यह महीन पाउडर न बन जाए। फिर एक साफ कंटेनर में पानी की कुछ बूंदें डालें। इसमें बारीक, सूखा पाउडर डाल दें। फिर से इसमें थोड़ा और पानी की बूँदें डालें। ( जब तक कि यह थोड़ा सा जम न जाए)। फिर आईशैडो पाउडर पर टिश्यू लगाकर उसे चिकना कर लें। इसके बाद टिश्यू को हटा दें और आईशैडो को सुखाने के लिए छोड़ दें। बस हो गया नया आईशैडो तैयार।

सूखा हुआ मस्कारा (Dry Mascara)

मेकअप प्रोडक्ट्स सूख जाए तो फेंके नहीं इन ट्रिक्स से दोबारा यूजेबल बनाएं

सबसे कॉमन और सबसे ज्यादा जो परेशानी महिलाओं को होती है वो है मस्कारा का सूख जाना। मस्कार सूख गया हो तो तो आप किसी भी सामान्य आई ड्रॉप की कुछ बूंदों को मस्कारा ट्यूब में डाल दें। फिर मस्कारा स्टिक छड़ी को बंद करें और इसे अच्छी तरह से मिक्स करते हुए घुमाएं। बस ठीक हो गया आपका मस्कारा। अगर आपके पास आई ड्राप नहीं है तो इसकी जगह आप गुलाब जल की कुछ बूंदों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके अलावा एक और आसान ट्रिक है। आप मस्कारा को गर्म पानी में डुबोकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। ध्यान रहे मस्कारा अच्छे से बन्द हो। लगभग 10 मिनट के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: यह 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स पिएं और अपना वजन कम करें

कॉम्पैक्ट पाउडर (Compact Powder)

मेकअप प्रोडक्ट्स सूख जाए तो फेंके नहीं इन ट्रिक्स से दोबारा यूजेबल बनाएं

आप अक्सर देखे होंगे कि कॉम्पैक्ट खराब होने पर टूट जाते हैं। इसलिए जब भी ऐसा हो आप पाउडर के सभी टूटे हुए टुकड़ों को प्लास्टिक की थैली में डाल लें। पाउडर के टुकड़ों को जितना हो सके क्रश कर लें। उन्हें एक साफ नए कंटेनर में रखें। फिर इसमें अल्कोहल की कुछ बूंदें डालें ताकि पाउडर गीला हो जाए। पाउडर को चिकना कर लें और टिश्यू पेपर से दबा दें। टिश्यू को बाहर निकालें और कंटेनर के किनारों को साफ कर लें। और कॉम्पेक्ट को खुला छोड़ दें। पाउडर को रात भर सूखने दें। इसके बाद आप इस्तेमाल कर सकती हैं।

लिक्विड लिपस्टिक (Liquid Lipstick)

मेकअप प्रोडक्ट्स सूख जाए तो फेंके नहीं इन ट्रिक्स से दोबारा यूजेबल बनाएं

लिक्विड लिपस्टिक सूख गई है तो मिनटों में फिर से इस्तेमाल करने योग्य हो जाएगी। बस आप नारियल तेल की 4-5 बूंदें लिपस्टिक में मिला दीजिये और फिर लिपस्टिक को बंद करके अच्छी तरह से मिला लीजिये। बस 5 मिनट के बाद लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ये थे कुछ खास टिप्स। जिसकी मदद से अपने सूखे हुए मेकअप प्रोडक्ट्स को दुबारा से यूज कर सकती हैं।



(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.