दादा साहेब फाल्के से सम्मानित ये आर्ट डायरेक्टर है आज तंगहाली का शिकार, मदद की अपील

दादा साहेब फाल्के से सम्मानित ये आर्ट डायरेक्टर है आज तंगहाली का शिकार, मदद की अपील

बॉलीवुड इंडस्ट्री ऊपर से जितनी ग्लैमरस है उतनी ही अंदर से खोखली है। यहां जब आप ऊंचाई पर होते हैं सब कोई पूछता है लेकिन जब नाकामयाबी दस्तक देती है तो सभी अपने दरवाजे बंद कर लेते हैं। यही वजह है कि यहां शिखर पर बैठे व्यक्ति को भी आगे चलकर तंगहाली में जिंदगी गुजारते देखा गया है।

दादा साहेब फाल्के से सम्मानित ये आर्ट डायरेक्टर है आज तंगहाली का शिकार, मदद की अपील

ऐसा ही हाल इन दिनों अपने जमाने के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर लीलाधर सावंत का है। आज वे बेहद तंगहाली के जीवन बसर करने को मजबूर हो गए हैं। महाराष्ट्र के रहने वाले लीलाधर सावंत ने 25 साल तक इंडस्ट्री में काम किया। पर आज उनके पास अपना इलाज कराने तक को पैसे नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ का ट्रेलर रिलीज, देखें कितना है दम

सावंत ने कई बड़ी फिल्मों का स्टेज तैयार किया। अब वह वाशिम जिले के जउल्का गांव में पत्नी के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी पुष्पा सावंत ने बताती हैं कि वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उन्होंने आर्थिक मदद की अपील की है ताकि उनका इलाज कराया जा सके।

दादा साहेब फाल्के से सम्मानित ये आर्ट डायरेक्टर है आज तंगहाली का शिकार, मदद की अपील

पुष्पा सावंत ने कहा, “जिन्होंने उनके साथ काम किया है, मैं उन सभी एक्टर्स से निवेदन करती हूं कि मदद करें। उनकी दो बाईपास सर्जरी हो चुकी है और दो बार ब्रेन हेमरेज भी हुआ था।”

दादा साहेब फाल्के से सम्मानित ये आर्ट डायरेक्टर है आज तंगहाली का शिकार, मदद की अपील

तकरीबन 170 से अधिक फिल्मों में लीलाधर सावंत ने आर्ट डायरेक्शन का काम किया। उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘हत्या’, ‘100 डेज’, ‘दीवाना’, ‘जिद’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘जुल्मी’, ‘हद कर दी आपने’ और ‘अनाड़ी नं 1’ सहित कई फिल्में हैं।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.