हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर लैंडस्लाइड की घटना हुई है। यह घटना किन्नौर जिले के निगुलसेरी में नेशनल हाईवे-5 के पास हुई। यह भावानगर उपमंडल का हिस्सा है। यहां चील जंगल के पास चट्टानें गिरने से एचआरटीसी बस चपेट में गई।
बताया जा रहा है कि चट्टानें गिरने से एचआरटीसी बस मलबे में दब गई है। यह बस किन्नौर जिले में मूरंग-हरिद्वार रूट की है। वहीं, चट्टानें गिरने से कई दूसरे वाहन भी मलबे में दब गए हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई हैं।
#BREAKING: Big Tragedy, Scary visuals, Another landslide hits #Kinnaur.
— Mohil Malhotra🇮🇳मोहिल मल्होत्रा (@TheMohilM) August 11, 2021
Please pray for lives of people who got trapped under the debris of landslide🙏🙏#HimachalPradesh @PrajwalBusta pic.twitter.com/LEWDulZWEw
राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ (NDRF) और सेना को भी बुलाया गया है। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एचआरटीसी बस के ड्राइवर ने हादसे के बाद घटना स्थल से जानकारी दी है कि बस में 35 से 40 लोग सवार थे।
ये भी पढ़ें: ‘बचपन का प्यार’ गाने का बादशाह वर्जन रिलीज, सहदेव बने रैपर
बताया जा रहा है कि मलबे में 80 लोग दबे हो सकते हैं, क्योंकि इस हादसे का शिकार कई अन्य वाहन भी हुए हैं। खबरों के मुताबिक, ज्यूरी रोड पर निगोसारी और चौरा के बीच में अचानक एक बड़ा पहाड़ दरक गया है, जिसमें एक एचआरटीसी की बस और कुछ ट्रक वह हल्के वाहन दब गए हैं जिनमें कई लोग सवार थे।

भावानगर के एसडीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि यह घटना लगभग 12:45 बजे की है। उन्हें जैसे ही सूचना मिली है तो मौके के लिए बस राहत एवं बचाव कार्य की एक टीम रवाना कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि बसों में भी कई लोगों के सवार होने की सूचना है जिन सभी के लैंडस्लाइड में दबे जाने की खबर आ रही है जो कि बेहद दु:खद है। अभी तक मौके पर पत्थर लगातार गिर रहे हैं जिससे कि राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने में भी प्रशासन एवं पुलिस को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: क्रांति सेना का तांडव, लव जिहाद के नाम पर मेंहदी सेंटर और ब्यूटी पार्लर की चेकिंग
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सिर्फ जानकारी मिली है। बस के अलावा कुछ गाड़ियां भी दबी हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले किन्नौर के सांगला-छितकूल मार्ग पर 25 जुलाई को बड़ा लैंडस्लाइड हुआ था।
यहां पहाड़ से पत्थर गिरने से एक टूरिस्ट वाहन चपेट में आ गया था। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे। हिमाचल में भारी बारिश के चलते लगातार भूस्खलन हो रहा है।
[प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।]
Leave a Reply