नीरज चोपड़ा समेत 11 खिलाड़ियों को खेल रत्न, 35 को अर्जुन अवार्ड की सिफारिश, देखें लिस्ट

नीरज चोपड़ा समेत 11 खिलाड़ियों को खेल रत्न, 35 को अर्जुन अवार्ड की सिफारिश, देखें लिस्ट

ऑलिंपिक खेलों में पिछले दिनों भारत के लिए गौरव बटोरने वाले नीरज चोपड़ा, रवि दहिया और दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज समेत कुल 11 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश देश के सबसे बड़े ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई है।

जैसा कि मालूम है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम पिछले साल तक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर था, जिसे अब नरेंद्र मोदी सरकार ने महान हॉकी दिग्गज ध्यानचंद के नाम पर कर दिया है। पुरस्कार के तहत खिलाड़ी को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाता है।

इस बार नामित खिलाड़ियों में सरकार किसे चुनेगी, यह देखने वाली बात होगी। क्योंकि संख्या बल बहुत ज्यादा है और सिफारिश 11 नामों के लिए की गई है, जिनमें युवा और एथलेटिक्स में ओलिंपिक के इतिहास में पहली बार देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत है।

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, भारत को मिला एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल
नीरज चोपड़ा (फोटो- ट्विटर)

ये भी पढ़ें: आर्यन खान की जमानत कल तक के लिए फिर स्थगित, जानें कोर्ट में आज क्या हुआ

इसके अलावा अर्जुन अवार्ड के लिए भी 35 खिलाड़ियों के नामों को आगे बढ़ाया गया है। क्रिकेटर शिखर धवन भी उन 35 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिए की गई है।

खेल रत्न अवॉर्ड के लिए सिफारिश नाम

  1. नीरज चोपड़ा (जेवलिन)
  2. आवनी लखेड़ा (शूटिंग)
  3. मिताली राज (क्रिकेट)
  4. रवि दहिया (क्रिकेट)
  5. लोवलिना (बॉक्सिंग)
  6. सुनील छेत्री (फुटबॉल)
  7. पीआर श्रीजेश (हॉकी)
  8. प्रमोद भगत (बैडमिंटन)
  9. कृष्णा नागर (बैडमिंटन)
  10. मनीष नरवाल (शूटिंग)
  11. सुमित अंतिल (जेवलिन)

अर्जुन अवार्ड के लिए सिफारिश नाम

  • योगेश कथूरिया
  • निषाद कुमार
  • प्रवीण कुमार
  • शरद कुमार
  • सुहास एलवाई
  • सिंघराज अधाना
  • भाविना पटेल
  • हरविंदर सिंह
  • शिखर धवन
  • पुरुष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ी (श्रीजेश को छोड़कर, उन्हें खेल रत्न के लिए नामित किया गया)

(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.