नहीं रहे कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार, 46 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

नहीं रहे कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार, 46 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता पुनीत राजकुमार के फैंस को शुक्रवार को उस समय झटका लग गया जब उन्हें अभिनेता के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली। शुक्रवार के दिन पुनीत राजकुमार को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में बैंगलुरू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

कुछ देर तक पुनीत का इलाज चला जिसके बाद उन्होंने विक्रम अस्पताल में अंतिम सांस ली। पुनीत राजकुमार को अचानक आज सीने में दर्द की शिकायत महसूस हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

46 वर्षीय एक्टर को बैंगलुरू के विक्रम अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने कुछ देर लाज के बाद दम तोड़ दिया। पुनीत राजकुमार के निधन से पूरी कन्नड़ से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक में शोक की लहर दौड़ गई हैं।

नहीं रहे कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार, 46 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना रिलीज, इमोशनल हुए सिडनाज के फैंस

पुनीत को हार्ट अटैक आने की खबर सुनने के बाद से ही उनके फैंस का जमावड़ा अस्पताल के बाहर लगा हुआ था। लोग बैंगलुरू के विक्रम हॉस्पिटल के बाहर अभिनेता पुनीत राजकुमार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे थे।

लेकिन किसी की भी दुआ काम नहीं आई और पुनीत ने दुनिया को अलविदा कह दिया। पुनीत राजकुमार को उनके फैंस अप्पू नाम से बुलाया करते थे। पुनीत के पिता भी लिजेंड्री एक्टर थे उनकी माता का नाम पार्वथम्मा है।

पुनीत ने 29 से भी ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। पुनीत के करियार की शुरुआत बतौर चाइ्ड आर्टिस्ट हुई थी। अपने डेब्यू के बाद ही उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

पुनीत ‘अभी’, ‘वीरा कन्नडिगा’, ‘अजय’, ‘अरासु’, ‘राम’, ‘हुडुगारु’ और ‘अनजनी पुत्र’ जैसी मशहूर फिल्मों में नजर आए थे। पुनीत को आखिरी बार ‘Yuvarathnaa’ फिल्म में देखा गया था।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.