बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर हिन्दी सिनेमा जगत के बेडमैन के नाम से जाने जाते हैं। आज उनका नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। फिल्मों में उनकी गिनती सबसे पॉपुलर विलेन में होती है। उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि उनको फिल्मों में पहला ब्रेक किसने दिया था।
गुलशन को पहला ब्रेक संजय दत्त के पिता और जाने-माने फिल्ममेकर सुनील दत्त ने दिया था। यही नहीं गुलशन संजय दत्त को एक्टिंग सिखाते थे। इतना ही नहीं उन्होंने अक्षय कुमार से लेकर सनी देओल, गोविंदा और टीना मुनीम संग एक्टिंग के गुर सीखे। ये सभी एक्टिंग स्कूल में उनके क्लासमेट हुआ करते थे। ये बात खुद गुलशन ग्रोवर ने बताया था।

दरअसल, टीवी का पापुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के मेजबान बने थे गुलशन ग्रोवर। उन्होंने शो में ही अपनी पहले फिल्मी ब्रेक का जिक्र करते हुए बताया था कि वो कैसे संजय दत्त और सनी देओल को एक्टिंग सिखाया करते थे।
ये भी पढ़ें: जब शबाना आजमी ने कहा- नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे लोग एक्टर कैसे बन सकते हैं?
गुलशन ने शो के दौरान कहा, “मैं एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा का असिस्टेंट था। तो मैं तनेजा जी के साथ बाकियों को एक्टिंग सिखाता था और संजय दत्त मेरे स्टूडेंट्स में से एक थे। उस दौरान सुनील दत्त जी ने मुझे देखा, उन्हें मैं बहुत अच्छा लगा। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया और फिर रॉकी में कास्ट किया।”
उन्होंने आगे बताया कि सुनील दत्त उनसे कुछ अलग चाहते थे। एक्टिंग स्कूल में उन्हें गुलशन ग्रोवर और संजय दत्त के बीच जो देखा वह उससे कुछ हटकर चाहते थे। उन्होंने कहा, “दत्त साहब को लगता था कि संजय दत्त मेरे साथ बहुत अच्छे से तालमेल बना कर रखता है, मेरी सुनता है। अपने असल जीवन में भी मेरी बात मानता है। वही चीज स्क्रीन पर भी दिखेगी। फिल्म में मेरा रोल रॉकी के लवगुरू का था। संजय दत्त का किरदार रॉकी फिल्म में लव गुरू की बात सुनता है और अपनी लाइफ में उतारता है। संजय दत्त भी मेरे काम पर पूरा विश्वास रखता है। सेट पर कुछ समझ न आए तो वह पूछता था।”

ये भी पढ़ें: जब मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर की 3 सालों तक बातचीत बंद रही, मगर क्यों?
गुलशन ग्रोवर ने कहा, “मैं,अनिल कपूर और मज़हर खान प्रोफेसर राकेश तनेजा साहब के एक्टिंग स्कूल में क्लासमेट थे। फिर वहीं मुझे नौकरी भी मिल गई। वहां बहुत सारे स्टार्स के बच्चों को लॉन्च से पहले ग्रूम किया जाता था। वहां सनी देओल और गोविंदा भी आए। इसमें टीना मुनीम भी आई थीं।’
बता दें गुलशन का दत्त फैमिली से बहुत अच्छा रिश्ता है। संजय दत्त के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों से काफी समय से दूरी बनाने के बाद महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ से वापसी की है। उन्हें फिल्म ‘आई एम कलाम’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
[प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।]
Leave a Reply