शादी की सालगिरह से पहले सायरा बानो ने लिखा इमोशनल खत, बयां किया दिल का हाल

शादी की सालगिरह से पहले सायरा बानो ने लिखा इमोशनल खत, बयां किया दिल का हाल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 7 जुलाई, 2021 को निधन हो गया था। उनके जाने के बाद सायरा बानो लगातार डिप्रेशन से गुजर रही हैं। हालांकि, सायरा बानो ने बीते दिन दिलीप कुमार के निधन के करीब तीन महीने बाद पहली बार साहब को लेकर फैंस से बात कीं। सायरा दिलीप कुमार को साहब कहती हैं।

सायरा के बात करने की बस एक वजह है उनकी आने वाली 56वीं शादी की सालगिरह, जो 11 अक्टूबर को है। साथ ही उन्होंने फैंस को प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया कहा है। ‘ई-टाइम्स’ के रिपोर्ट की मानें तो सायरा बानो ने एक लेटर के जरिए दिलीप साहब के बारे में बात की है।

शादी की सालगिरह से पहले सायरा बानो ने लिखा इमोशनल खत, बयां किया दिल का हाल

सायरा बानो के अपने हाथ से लिखे लेटर को वेबसाइट शेयर किया है। लेटर में उन्होंने लिखा है- “11 अक्टूबर को मेरी और मेरे प्यारे कोहिनूर दिलीप साहब की 56वीं वेडिंग एनिवर्सरी होती। मैं उन सभी चाहने वालों, फैमिली और दोस्तो का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं जो हमें इतना प्यार देते हैं।”

ये भी पढ़ें: औलाद नहीं होने को लेकर क्या सोचते थे दिलीप कुमार और सायरा बानो?

सायरा बानो ने आगे लिखा है- “दिलीप साहब के साथ मेरी शादी अटूट बंधन के साथ की शुरुआत थी और अब चाहे जो हो जाए, हम अब भी हाथों में हाथ लिए, अपने मन में, अपने विचारों साथ चलते रहे और आगे भी चलते रहेंगे। दिलीप साहब न सिर्फ मेरे लिए गाइडिंग लाइट थे बल्कि कई जनरेशनों को भी अपनी उपस्थिति और पर्सनालिटी से राह दिखाने का काम कर रहे थे। दिलीप साहब हमेशा के लिए हैं…आमीन। अल्लाह उन्हें हम सबकी दुआओं में हमेशा याद रखे..आमीन।”

शादी की सालगिरह से पहले सायरा बानो ने लिखा इमोशनल खत, बयां किया दिल का हाल

जैसा कि मालूम है कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी मशहूर थी। खासकर पति-पत्नी के रूप में दोनों की बॉन्डिंग की दुनिया कायल था। एक्टिंग से ज्यादा सायरा बानो और दिलीप कुमार की लव स्टोरी ने लोगों का दिल जीता।

ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार ही नहीं ये भी थे मुस्लिम, इनके बारे में कितना जानते हैं?

दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी साल 1966 में हुई थी। दोनों के बीच 22 साल की उम्र का फासला था। जब दोनों की शादी हुई थी तब सायरा उस समय सिर्फ 22 साल की थीं जबकि दिलीप कुमार 44 साल के थे। दोनों एक-दूसरे के साथ करीब 55 सालों तक रहें, लेकिन 7 जुलाई, 2021 को यह बेमिसाल जोड़ी की टूट गया।

शादी की सालगिरह से पहले सायरा बानो ने लिखा इमोशनल खत, बयां किया दिल का हाल

दिलीप साहब का लंबी बीमारी और 98 साल की उम्र में निधन के बाद सायरा बानो सदमे में चली गईं। दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा की तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके साथ उन्हें ब्लड प्रेशर और उच्च रक्तचाप की समस्या थी। फिलहाल वो अभी ठीक हैं।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.