घर पर ही बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल डायनामाइट चिकन, जानें रेसिपी

घर पर ही बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल डायनामाइट चिकन, जानें रेसिपी

रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाले स्वादिष्ट झींगे की तरह, फ्राइड चिकन को भी खट्टे सॉस में डालकर बनाए और घर पर की रेस्तरां का स्वाद लीजिए। डायनामाइट चिकन में पड़ने वाले मीठे और मसालेदार सामग्री इस डिश को और भी लजीज बनाते हैं। सलाद के साथ साइड डिश के रूप में परोसें या जैसा आप चाहें जिस तरह आनंद लें। यह आपके मुंह में पानी जरूर लाएगा।

आवश्यक सामग्री

  • चिकन- आधा किलो
  • सोया सॉस- 2 टेबल स्पून
  • पेपरिका पाउडर- 2 टेबल स्पून
  • काली मिर्च- स्वादानुसार
  • नमक- स्वादानुसार

ये भी पढ़ें: सी फूड के शौकीन हैं तो बनाएं लाहौरी फ्राइड फिश, जानें रेसिपी

सॉस सामग्री

  • चिली सॉस- 3 बड़े चम्मच
  • मेयोनेज़- 1 कप
  • कैचप- पौने एक कप
  • काली मिर्च- स्वादानुसार
  • पेपरिका पाउडर- 2 चाय चम्मच
  • शहद- 1 टेबलस्पून

कोटिंग सामग्री

  • मक्के का आटा- 1 कप
  • आटा- 1 कप
  • काली मिर्च- 1 चाय चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • अंडा- 2 अदद

ये भी पढ़ें: घर पर ही रेस्टोरेंट जैसा लेमन पेपर फिश मिल जाएं तो कैसा रहेगा, जानें रेसिपी

बनाने की विधि

स्टेप 1: एक कटोरे में चिकन लें और उसमें सोया सॉस, पेपरिका पाउडर, काली मिर्च और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

स्टेप 2: फिर इसको कम-से-कम आधे घंटे के लिए मैरीनेट होने के लिए अलग रख दें।

स्टेप 3: अब एक बाउल में चिली सॉस, मेयोनेज, केचप, काली मिर्च, पेपरिका पाउडर और शहद वगैरह लीजिए सबको मिला लीजिए।

स्टेप 4: फिर कोटिंग के लिए, एक कटोरे में कॉर्नफ्लोर, आटा, नमक और काली मिर्च डालें और गाढ़ा घोल तैयार कर लें।

स्टेप 5: जब ये सभी काम हो जाए तो तलने के लिए मैरीनेट चिकन के टुकड़ों को कोटिंग घोल में डालिए और फिर पीटा अंडे को डालकर मिला लीजिए।

स्टेप 6: अब एक पैन में तेल गर्म कीजिए और चिकन के टुकड़ों को तल लीजिए। फिर तले हुए डायनामाइट चिकन का आनंद लीजिए।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.