ये कॉमन गलतियां भूलकर न करें जब भी लगाएं अपने बालों में मेहंदी

ये कॉमन गलतियां भूलकर न करें जब भी लगाएं अपने बालों में मेहंदी

बालों का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। वरना बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं। जिसके कारण बालों का टूटना शुरू हो जाता है। खासकर गर्मियों के मौसम में बालों का ध्यान रखना और भी जरूरी हो जाता है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं मेहंदी का उपयोग करती हैं। मेहंदी न सिर्फ बालों की चमक को बढ़ाता है बल्कि यह बालों को हेल्दी भी करता हैं।

जिससे बाल मजबूत होते हैं। कई लोग मेहंदी में आवंला, शिकाकाई या फिर रीठा जैसी चीजों को मिलाकर बालों में लगाते हैं। इसके अलावा भी कई ऐसे किचन इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जिसका इस्तेमाल महिलाएं मेहंदी घोलने के लिए करती हैं। लेकिन क्या ये इंग्रेडिएंट्स आपके बालों के लिए फायदेमंद है ये कोई नहीं सोचता।

दरअसल, कई बार ऐसा देखा गया है कि मेहंदी में गलत इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर लगाने से बाल खराब हो जाते हैं। साथ ही ये भी बहुत जरूरी है कि मेहंदी लगाने सही तरीका आपको मालूम हो। क्योंकि बिना जानकारी के बालों में कुछ भी लगाने से बाल और भी खराब हो सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे बालों में मेहंदी को लगाएं जिससे आपके बाल मुलायम, मजबूत और चमकदार हो।

ये भी पढ़ें: घरेलू नुस्खों के चक्कर में वक्त से पहले मारे जाएंगे, कोरोना लक्षण दिखने पर न करें ये काम

कितनी पहले मेहंदी भिगोएं

ये कॉमन गलतियां भूलकर न करें जब भी लगाएं अपने बालों में मेहंदी

जब कभी भी मेहंदी लगाना हो तो कम से कम 8 से 10 घंटे के तक सोक होने के लिए छोड़ दें। कोशिश करें रात में मेंहदी भिगोए और अगली सुबह इसे अपने बालों में लगा लें। ऐसा करने से मेहंदी का रंग बालों में चढ़ेगा और पर्याप्त पोषण भी मिल पाएगा।

नॉर्मल पानी में न घोले मेहंदी

ये कॉमन गलतियां भूलकर न करें जब भी लगाएं अपने बालों में मेहंदी

अगर आप चाहते हैं कि बालों में मेहंदी का रंग चढ़े तो इसके लिए कभी भी नॉर्मल पानी का इस्तेमाल न करें। आप किमेहंदी में थोड़ी सी कॉफ़ी मिला सकते हैं या फिर पानी में चाय पत्ती खौला दें। पानी जब ठंडा हो जाएं तब उसमें मेहंदी मिक्स कर लें। इससे बालों में मेहंदी का रंग गहरा चढ़ेगा। बाल आपके सफेद हो रहे हों तो मेहंदी को लोहे का कढ़ाही में घोलें। लगातार ऐसा करके लगाने से बाल आपके जड़ से काले होने लगेंगे।

ये भी पढ़ें: क्या आप ग्रीन टी के ये ब्यूटी सीक्रेट्स जानते हैं?

बालों में तेल लगाने से बचें

ये कॉमन गलतियां भूलकर न करें जब भी लगाएं अपने बालों में मेहंदी

जब कभी भी बालों में मेहंदी लगाने वालें हो तो ऑयलिंग न करें। क्योंकि तेल लगाए रहने से ऑयल की एक लेयर बन जाती है जिससे मेहंदी का रंग उस पर चढ़ नहीं पाता है। इसलिए मेहंदी धोने के बाद तेल लगाएं।

मेहंदी में न करें मिक्स यह

ये कॉमन गलतियां भूलकर न करें जब भी लगाएं अपने बालों में मेहंदी

ज्यादातर महिलाएं मेहंदी में अंडा या फिर दही एक साथ मिलाकर लगा लेती हैं। जोकि गलत तरीका है। दोनों को मिलाकर ही नहीं बल्कि मेहंदी में ये दोनों ही चीज़े मिलाकर नहीं लगानी चाहिए। क्योंकि यह बालों के प्रोटीन को सुरक्षित रखता है। और अगर अंडा या फिर दही मिक्स करते हैं तो मेहंदी में मौजूद प्रोटीन के साथ मिलकर बॉन्ड बनाता है, जिसकी वजह से बालों को आवश्यक प्रोटीन नहीं मिल पाता है। इसलिए इसमें अंडा या फिर दही को मिक्स न करें।

ये भी पढ़ें: नेबुलाइजर क्या है? इसका इस्तेमाल कब और किन हालात में किया जाता है

नींबू के रस का इस्तेमाल

ये कॉमन गलतियां भूलकर न करें जब भी लगाएं अपने बालों में मेहंदी

कई लोग मेहंदी घोलते समय नींबू का रस भी डालते हैं। लेकिन क्या आपको पता है यह आपके बालों को ड्राई बनाता है। क्योंकि नींबू के रस में सिट्रिक एसिड होता है, जिसका इस्तेमाल बालों में नहीं किया जाना चाहिए। कहा जाता है कि यह डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है लेकिन सच तो ये है कि नींबू का रस बालों को बेजान और रूखा कर देता है। इसलिए कोशिश करें कि मेहंदी में निम्बू के रस का उपयोग न करें।


[प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुकट्विटरटेलीग्रामइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।]

Leave a Reply

Your email address will not be published.