दिलीप कुमार को लेकर धर्मेंद्र ने शेयर की इमोशनल वीडियो, कहीं ये बातें

दिलीप कुमार को लेकर धर्मेंद्र ने शेयर की इमोशनल वीडियो, कहीं ये बातें

बॉलीवुड के ‘ट्रेजेडी किंग’ दिलीप कुमार का यूं जाना अभिनेता धर्मेंद्र भूला नहीं पा रहे हैं। किसी से नहीं छुपा है कि धर्मेंद्र दिलीप कुमार को बहुत पसंद करते थे। कई मौकों पर देखा गया है कि किस हद तक वे दिलीप कुमार के फैन थे।

दिलीप कुमार के निधन की खबर से धर्मेंद्र बहुत आहत हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि वो दिलीप कुमार को कितना चाहते थे। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ये बताया कि कैसे आईने के सामने खड़े होकर वह खुद कहा करते थे, ‘क्या मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं।’

दिलीप कुमार को लेकर धर्मेंद्र ने शेयर की इमोशनल वीडियो, कहीं ये बातें

वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं, “नौकरी करता…साइकिल पर आता-जाता, फिल्मी पोस्टर्स में अपनी झलक देखता…रातों को जागता और आईने में देखकर पूछता, क्या मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं?”

ये भी पढ़ें: औलाद नहीं होने को लेकर क्या सोचते थे दिलीप कुमार और सायरा बानो?

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, “दोस्तो, दिलीप साहब की रुखसती पर… मेरे… आप के रुंदे जज्बात ये… उस अजीम फंकार… उस नेक रूह इंसान को… एक श्रद्धांजलि है… वो चले गए… उनकी यादें न जा पाएंगी।”

दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनते ही धर्मेंद्र तुरंत उनके अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे थे। धर्मेंद्र अपने आंसू नहीं रोक पाए थे और दिलीप कुमार के चेहरे को पकड़कर रोने लगे थे।

धर्मेंद्र जब वापस अपने घर आए तो उन्होंने सायरा से मुलाकात के बारे में कुछ बातें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी।जिसमें वह दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के पास बैठकर रोते दिख रहे हैं।

दिलीप कुमार को लेकर धर्मेंद्र ने शेयर की इमोशनल वीडियो, कहीं ये बातें

ये भी पढ़ें: वैजयंतीमाला ने सायरा बानो के नाम भेजा वीडियो संदेश, कहीं ये बातें

उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “सायरा ने जब कहा, ‘धरम देखो साहब ने पलक झपकी है’ दोस्तों ये सुनकर जान निकल गई मेरी, मालिक मेरे प्यारे भाई को जन्नत नसीब करे, मुझे दिखावा नहीं आता लेकिन मैं अपने जज्बात पर काबू नहीं रख पाता। अपना समझकर कह जाता हूं।”

गौरतलब है कि दिलीप कुमार मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में 7 जुलाई को अंतिम सांस ली। उनके अंतिम दर्शन के लिए धर्मेंद्र के अलावा शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, अनिल कपूर, रणबीर कपूर, जॉनी लीवर, नेता शरद पवार, जॉनी लीवर, नेता छगन भुजबल, रजा मुराद पहुंचे थे। उनका उसी शाम राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.