छत्तीसगढ़ में जनवरी 2019 से जून 2021 तक कांग्रेस सरकार ने विज्ञापन पर खर्च किए 2 अरब रुपये

छत्तीसगढ़ में जनवरी 2019 से जून 2021 तक कांग्रेस सरकार ने विज्ञापन पर खर्च किए 2 अरब रुपये

भाजपा और दिल्ली केजरीवाल की विज्ञापन देने को लेकर अब तक चर्चाएं होती रही हैं लेकिन अब इस लिस्ट में कांग्रेस का नाम भी जड़ गया है। दरअसल, हाल ही में न्यूज़लॉन्ड्री वेब साइट ने एक आरटीआई के जरिए खुलासा किया कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के बीच टीवी चैनलों को 160 करोड़ रुपये का विज्ञापन दिए।

वहीं, इस अवधी में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी मीडिया को जमकर विज्ञापन दिए। इससे जुड़ा एक सवाल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विधानसभा में पूछा था। उन्होंने पूछा, “क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) दिनांक 1 जनवरी 2019 से 15 जून, 2021 तक प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कितना-कितना विज्ञापन दिया गया? (ख) प्रश्नांक (क) अनुसार कितना-कितना व्यय किया गया?”

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस पर विधानसभा को जानकारी देते हुए कहा, “दिनांक 1 जनवरी 2019 से 15 जून 2021 तक प्रिंट मीडिया को 92,29,23,126 रुपये का तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को 1,16,42,62,302 रुपये का विज्ञापन दिया गया। (ख) उक्त अवधि में प्रिंट मीडिया को 85,06,96,916 रुपये का तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को 1,05,25,83,704 रुपये का भुगतान (व्यय) किया गया है।

छत्तीसगढ़ में जनवरी 2019 से जून 2021 तक कांग्रेस सरकार ने विज्ञापन पर खर्च किए 2 अरब रुपये

पत्रकार आलोक पुतुल ने विधानसभा में पूछे गए सवाल का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए एक ट्वीट भी किया है। न्यूज़लॉन्ड्री का कहना है कि उसने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मीडिया को दिए विज्ञापनों पर एक रिपोर्ट की है। जिसका शीषर्क है- “अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के बीच योगी सरकार ने टीवी चैनलों को दिया 160 करोड़ का विज्ञापन”।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में दी है। आरटीआई में उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया है कि इस दौरान ‘नेशनल टीवी न्यूज़ चैनल्स’ को 88.68 करोड़ रुपये और ‘क्षेत्रीय टीवी न्यूज़ चैनल्स’ को 71.63 करोड़ रुपये का विज्ञापन दिया गया।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.