कर्नाटक के बेलगावी में करीब 10 दिन पहले अरबाज मुल्ला नाम के एक व्यक्ति का गला काटकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। दूसरे धर्म की लड़की के साथ रिश्ते की वजह से 25 साल के अरबाज मुल्ला का शव 28 सितंबर को रेलवे ट्रैक पर पाया गया था। अब अरबाज की माँ ने अपने बेटे की हत्या के पीछे दक्षिणपंथी संगठन श्रीराम सेना का हाथ होने की बात कही है। उनका कहना है कि अरबाज को संगठन के लोगों द्वारा धमकियां मिल रही थीं।
द क्विंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरबाज की माँ नजीमा मोहम्मद गौसे का कहना है कि श्रीराम सेना के एक नेता पुंडलिक महाराज ने उन्हें और उनके बेटे पर तेजाब डालने की धमकी भी दी थी। उन्होंने बताया, “लंबे समय से अरबाज को लगातार धमकी भरे फोन आ रहे थे। लड़की से भी मैंने सुना था कि राम सेना के लोग उसे मार डालेंगे।”
उन्होंने आगे बताया कि हत्या से तीन महीने पहले अरबाज मुल्ला और वह आरोपी पुंडलिक महाराज और प्रशांत बिजरे से मिली थीं। अरबाज की माँ ने कहा, “चूंकि मेरे बेटे को लंबे समय से इस तरह के धमकी भरे फोन आ रहे थे, मैंने कॉल काट दिया और चेक किया। नंबर राम सेना अध्यक्ष महाराज के रूप में सेव था।”
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला में सांप्रदायिक हिंसा, पुलिस पर हमला, लगा कर्फ्यू
नजीमा मोहम्मद ने आगे कहा, “मैंने अपने बेटे से पूछा कि उसने उसे क्यों बुलाया। उसने मुझे बताया कि वे उसे बार-बार फोन कर रहे हैं और अब उसे मिलने के लिए कह रहे हैं। उसने कहा कि वह डर गया था। उसने कहा कि वह नहीं जाना चाहता। उसने कहा कि वे उसे मार देंगे।”
अरबाज मुल्ला का परिवार राम सेना की लगातार धमकियों के चलते खानापुर से बेलागवी शिफ्ट हो गया था। जिस लड़की के साथ अरबाज के कथित रिश्ते थे वो खानापुर की रहने वाली है। बेलगावी पुलिस का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच कर रही है।

नजीमा मोहम्मद के पास 28 सितंबर की शाम करीब 5 बजे उनके पास उनके बेटे अरबाज का यह कहते हुए कॉल आया कि वह घर कब लौटेंगी? फोन पर अरबाज ने अपनी माँ से कहा कि आते समय नियाज बिरयानी लेती आना। हम साथ में खाएंगे।
ये भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका का लखीमपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात, रॉबर्ट वाड्रा ने कही ये बात
नजीमा के मुताबिक, उस दिन शाम 7 बजे के करीब जब वह बेलगावी शहर के आजम नगर स्थित अपने अपार्टमेंट में पहुंची, तो अरबाज का कोई अता-पता नहीं था। उन्होंने उनका नंबर डायल करने से पहले करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार किया। रात 8:30 बजे से 8:53 बजे के बीच नजीमा ने अपने बेटे के नंबर पर पांच बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
फिर रात करीब 9 बजे के करीब उनके नंबर फोन पर वापस कॉल आया लेकिन पता चला उनका बेटा अब इस दुनिया नहीं रहा। अरबाज की माँ ने बताया, “जब हम बस में बेलगाम (बेलगावी) से खानापुर पहुंचने वाले थे, मेरे बेटे ने अध्यक्ष महाराज को फोन किया। फिर उसने उसे बताया कि सर्कल में 1,000 लोग उसका इंतजार कर रहे हैं। उसने मेरे बेटे को निर्देश दिया कि वह सर्कल से पहले पुल पर उतर जाए। हम उस स्टॉप पर उनका इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद श्रीराम सेना के महाराज, प्रशन नाम का कोई व्यक्ति और अली रंगारी नाम का हमारे समुदाय का एक बिचौलिया आया।”

राम सेना से जुड़े लोग अरबाज पर लड़की को धमकाने का आरोप लगा रहे थे। बताया जाता है कि लड़की के पिता ने अरबाज और लड़की के रिश्ते को खत्म कराने के लिए सेना से संपर्क की थी। अरबाज की माँ नाजिमा ने कहा, “महाराज ने पहले कहा कि लड़की की सभी तस्वीरें उसके फोन से डिलीट हो जानी चाहिए। उसने एक-एक करके तस्वीरें डिलीट कर दीं। फिर उन्होंने मेरे सामने उसके फोन का सिम कार्ड तोड़ दिया। तब राम सेना अध्यक्ष ने कहा कि उन पर पहले से ही 40 (पुलिस) मामले चल रहे हैं और अगर वह चाहें तो हम पर तेजाब भी डाल सकते हैं।”
ये भी पढ़ें: बिहार में RJD के खिलाफ कांग्रेस ने बिछाई बिसात, कन्हैया के बाद पप्पू यादव की एंट्री
फिलहाल, पुलिस अरबाज हत्याकांड की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, शव के पास मिले सबूत और अरबाज की मौत से जुड़ी कई घटनाएं स्पष्ट तौर पर संकेत देती हैं कि यह हत्या की पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसके बाद शव को ठिकाने लगाया गया। नजीमा ने एफआईआर में तीन लोगों को नामजद किया है, जिनमें श्रीराम सेना से जुड़े पुंडालिक महाराज और बिरजे और लड़की के पिता शामिल हैं।
लोकमत की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीराम सेना से जुड़े 7 लोगों और लड़की के पिता को हिरासत में लिया गया है। अखबार ने सूत्रों ने हवाले से लिखा है कि 29 सितंबर को यानी मुल्ला का शव मिलने के एक दिन बाद पुलिस ने घटनास्थल के करीब एक एम्बुलेंस जब्त किया था, जिसके शीशे पर ‘श्रीराम सेना हिंदुस्तान’ लिखा था। हालांकि, पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर हिरासत में लिए गए लोगों के सेना से जुड़े होने की जानकारी नहीं दी है।
(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave a Reply